Blog

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी भेरूंदा ने किसानों की मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा ।

राजनीति

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी भेरूंदा ने किसानों की मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा ।

वर्तमान में किसानों की हालत देखते हुए फसल के भुगतान में से ऋण की राशि काटने पर रोक लगाई जाए
विक्रम मस्ताल शर्मा

सीहोर, एमपी मीडिया पॉइंट

किसानो की विभिन्न मांगों के समर्थन में कांग्रेस नेता एवं बुधनी से कांग्रेस प्रत्याशी रहे विक्रम मस्ताल शर्मा और
कांग्रेस नेताओं ने एसडीएम कार्यालय पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सोंपा।
ज्ञापन मैं प्रमुख रूप से निम्न मांगे उठाई गई।
1, किसानों का गेहूं समर्थन मूल्य एवं बोनस मिलकर 2400/ रुपए प्रति कुंटल में खरीदा जा रहा है ।
जबकि भाजपा द्वारा चुनाव के समय 2700 /रुपए प्रति कुंतल गेहूं खरीदने का वादा किया गया था।
किसानों का गेहूं 2700/ रुपए प्रति कुंटल समर्थन मूल्य पर खरीदा जाए।
2, किसने की दूसरी प्रमुख मांग है
की सहकारिता विभाग द्वारा गेहूं तुलाई के बाद किसानों को मिलने वाले भुगतान में से श्रण की राशि वसूली का नोटीस दिया गया है ।
उसे स्थगित किया जाए।
इस संबंध में कांग्रेस नेता श्री शर्मा का कहना है कि, इस बार गेहूं और चने की उपज गत वर्ष से कम हुई है जिससे किसानों की माली हालत ठीक नहीं है इसलिए ऋण की वसूली अगली फसल तक स्थगित की जाए।
3, किसने को मूंग की सिंचाई के लिए पानी की आवश्यकता है वर्तमान में बिजली 5 से 7 घंटे ही मिल रही है।
किसानों को सिंचाई के लिए कम से कम 12 घंटे सतत बिजली उपलब्ध कराई जाए।
कांग्रेस विक्रम मस्ताल शर्मा ने किसानों के प्रति सरकार के असंवेदनशील रवैये पर नाराजगी प्रकट करते हुए कहा कि जो भारतीय जनता पार्टी चुनाव के पहले किसनो की बात करती थी। आज जब किसान अपनी बात रखने के लिए प्रशासन के पास पहुंचे तो सभी बड़े अधिकारी मौके से नदारत मिले।
किसानों के साथ ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से कांग्रेस नेता विक्रम मस्ताल शर्मा,भेरुदां ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष देवी सिंह थारोल, वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुरेश सेठी, टिन्नी अग्रवाल,करण जाट, जगदीश सिंह, ओम पटेल, अजय सोलंकी सहित बड़ी संख्या में किसान प्रतिनिधि एवं कांग्रेस नेता का उपस्थित थे ।

Related Articles

Back to top button