स्पोर्ट्स

सीहोर: खेल के मैदान में भी मेघा

उर्जा

प्रदेश के युवाओं को खेलों के प्रति प्रेरित करेगा मेगा क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन:  पर्वतारोही मेघा परमार

इछावर विधानसभा में एक दिवसीय मेगा क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

एमपी मीडिया पॉइंट

दिनांक 18 सितंबर दिन सोमवार को अल्हादाखेड़ी स्टेडियम मे एक दिवसीय मेगा क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन मेघा परमार फैन्स क्लब द्वारा सम्पन्न हुआ जिसमे इछावर विधानसभा के 50 गाँव की टीमो ने हिस्सा लिया, टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला सतपिपलिया व तकिपुर के बीच खेला गया जिसमे सतपिपलिया कि टीम ने विजय प्राप्त कर प्रथम पुरुस्कार हासिल किया वही द्वितीय पुरुस्कार ग्राम तकिपुर कि टीम को मिला
विजेता टीम को₹11000 एवं उपविजेता टीम को 7100 की राशि एवं सील्ड मेडल प्रमाण पत्र भेंट कर सम्मानित किया 50 टीमों में राउंड वार मैच कराए इसके बाद फाइनल सतपिपलियां एवम ताकीपुर में ग्राम की टीम खेली
बता दे मेघा परमार खुद एक खिलाड़ी है और इछावर विधानसभा में कांग्रेस से दावेदारी प्रस्तुत कर रही है मेघा परमार को इछावर क्षेत्र के सभी गांव में जन समर्थन और महिलाओं का विशेष समर्थन मिल रहा है युवा वर्ग भी मेघा परमार को अपना विधायक बनते हुए देखना चाहते है
मेघा परमार ने बताया प्रतिवर्ष में इस प्रकार के छोटे-छोटे टूर्नामेंट करवाती रहती हु जो की क्षेत्र के युवाओं को खेलों के प्रति प्रेरित करेगा इछावर में प्रतिभाओं की कमी नहीं है बस उन्हें अवसर मिलना चाहिए और वही अवसर देने का प्रयास मैं इछावर के क्रिकेट में रुचि रखने वाले युवाओं को दिया है जिसे जो श्रेष्ठ टीम निकल कर आएगी वह और श्रेष्ठ खिलाड़ी रहेंगे उनको मैं प्रयास करूंगी कि वह स्टेट लेवल पर या नेशनल लेवल तक क्रिकेट खेले हमारे इछावर का नाम रोशन करे
मेघा परमार कार्यक्रम की आयोजक रही
क्रिकेट टूनामेंट में एम्पायर
लोकेन्द्र त्यागी , नितिन गुर्जर, रामचंदर वर्मा रहे वही मुख्य रूप से रामलाल काका, वजीर खान , हेमराज बाबू , विष्णु मालवीय, ,नारायण परमार, अमीर खान, विवेक त्यागी, धर्मेंद्र परमार , विपिन गुर्जर , महेंद्र कुशवाह , सचिन शर्मा, जीतेन्द्र परमार, दीपक वर्मा, अजय वर्मा, राकेश मेवाड़ा देवेंद्र सेन, अंकित मेवाड़ा, सुदीप ठाकुर (आर्मी )
अभिषेक राठौर, गगन ठाकुर, नंदलाल कर्मा, निखिल वर्मा, शुभम रघुवंशी सहित सैकड़ों खिलाड़ी मौजूद रहे
मेगा क्रिकेट टूनामेंट मैच सुबह 8 बजे प्रारम्भ होकर शाम 7 बजे तक चला

Back to top button