क्राइम रिपोर्ट

नाबालिक बालिका को रेहटी पुलिस ने हंडिया से किया दस्तयाब

क्राइम

नाबालिक बालिका को रेहटी पुलिस ने हंडिया से किया दस्तयाब

सीहोर, एमपी मीडिया पॉइंट

पुलिस अधीक्षक सीहोर मयंक अवस्थी द्वारा जिले में गुम हो रहे नाबालिक बालिकाओ की दस्तयाबी हेतु दिये गये निर्देशो के तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर गीतेश गर्ग, एसडीओपी बुदनी शशांक गुर्जर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रेहटी निरीक्षक राजेश कहारे के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा कार्यवाही करते हुये आरोपी के कब्जे से नाबालिक बालिका को दस्तयाब किया गया है।

घटना का संक्षिप्त विवरण- फरियादी अमन धुर्वे निवासी भैसान ने रिपोर्ट किया
कि दिनाक 03/2/24 को उसकी नाबालिक बहन उम्र 17 वर्ष 05 माह को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसला कर भगाकर ले गया है कि रिपोर्ट पर थाना रेहटी में अपराध क्रमांक 62/24 धारा 363 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

पुलिस द्वारा कार्यवाही- प्रकरण में गठित टीम ने विवेचना के दौरान तकनीकी सहायता के आधार पर हरदा रोड हडिया से आरोपी बलराम पिता जगदीश निवासी मौला जिला देवास के कब्जे से नाबालिक बालिका को दस्तयाब कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया।

नाम आरोपी का- बलराग पिता जगदीश भुसारे (कोरकू) उम्र 19 वर्ष निवासी भौला थाना खातेगाँव जिला देवास

सराहनीय भूमिका- उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी रेहटी निरीक्षक राजेश कहारे, टीम प्रभारी सउनि श्यामलाल वर्मा, आर. अभिषेक यादव, आर सुबोध सिंह, मआर आचलसिह, आर रामूलाल उइ‌के, आर विकाश सायबर सेल सीहोर की सराहनीय भूमिका रही।

Related Articles

Back to top button