Blog

भोपाल संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत मतदाताओं की संख्या

लोकसभा चुनाव

भोपाल संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत मतदाताओं की संख्या

एमपी मीडिया पॉइंट एजेंसी

संसदीय क्षेत्र 19- विदिशा के अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र 159- सीहोर में कुल 223671 मतदाता है । जिनमें 113734 पुरुष मतदाता, 109937 महिला मतदाता और 07 अन्य मतदाता शामिल है । इसी प्रकार जेण्डर रेशों 967 एवं ईपी रेशों 62.41 है । इसी प्रकार पीडब्ल्यू डी मतदाता 4732 है । सीहोर विधानसभा में 18-19 वर्ष के 7334 मतदाता है । अस्सी वर्ष से अधिक आयु के 3283 मतदाता एवं सर्विस मतदाताओं की संख्या 292 है ।

देवास संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत मतदाताओं की संख्या

संसदीय क्षेत्र 21- देवास के अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र 159- आष्टा में कुल 279449 मतदाता है । जिनमें 144242 पुरुष मतदाता, 135205 महिला मतदाता और 02 अन्य मतदाता शामिल है । इसी प्रकार जेण्डर रेशों 937 एवं ईपी रेशों 62.85 है । इसी प्रकार पीडब्ल्यू डी मतदाता 5252 है । आष्टा विधानसभा में 18-19 वर्ष के 10135 मतदाता है । अस्सी वर्ष से अधिक आयु के 5458 मतदाता एवं सर्विस मतदाताओं की संख्या 395 है ।

मतदान केंद्रों का विवरण

संसदीय क्षेत्र 18-विदिशा के अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र 156- बुधनी में कुल 363 मतदान केंद्र है । जिनमें नगरीय 49 एवं 314 ग्रामीण मतदान केंद्र है । विधानसभा क्षेत्र 158- इछावर में 275 मतदान केंद्र है । जिनमें नगरीय 11 एवं 264 ग्रामीण मतदान केंद्र है ।

संसदीय क्षेत्र 19- भोपाल के अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र 159- सीहोर में कुल 265 मतदान केंद्र है । जिनमें नगरीय 92 एवं 173 ग्रामीण मतदान केंद्र है ।

संसदीय क्षेत्र 21-देवास के अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र 157- आष्टा में कुल 335 मतदान केंद्र है । जिनमें नगरीय 61 एवं 274 ग्रामीण मतदान केंद्र है ।

क्रिटीकल/ वल्नरेबल मतदान केंद्र

विदिशा संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत बुधनी विधानसभा में 122 क्रिटीकल मतदान केंद्र तथा 08 वल्नरेबल मतदान केंद्र है इसी प्रकार इछावर विधानसभा के अंतर्गत 62 क्रिटीकल तथा दो वल्नरेबल मतदान केंद्र है । भोपाल संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत सीहोर विधानसभा में 62 क्रिटीकल मतदान केंद्र तथा 05 वल्नरेबल मतदान केंद्र है । देवास संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आष्टा विधानसभा में 61 क्रिटीकल मतदान केंद्र तथा दो वल्नरेबल मतदान केंद्र है ।

Related Articles

Back to top button