Blog

बेघर परिवार ने लगाई पुलिस अधीक्षक से मदद की गुहार

जालसाज

अस्पताल में भर्ती परिवार का तोड़ दिया मकान
घरेलू सामान ट्राली में भरकर ले गया जालसाज

बेघर परिवार ने लगाई पुलिस अधीक्षक से मदद की गुहार

सीहोर, एमपी मीडिया पॉइंट एजेंसी

सीहोर। जालसाज भतीजे ने बुआ के पैत्रिक मकान को तोड़ दिया है। मेवातीपुरे का गरीब परिवार एक ही रात में बेघर हो गया है। दुखी बुजुर्ग बीमार परिवार ने जिला पुलिस अधीक्षक से मदद की गुहार लगाई है क्योंकी भतीजा पूरे घर का सामान भी ट्रेक्टर ट्राली में भर ले गया है और मकान का मलबा 24 घंटे में नहीं उठ वाने पर जान से मारने की धमकी भी दे रहा है।

मेवातीपुरा कस्बा क्षेत्र में रहने वाले इसरार खां ने बताया की हम बुजुर्ग पिता नन्ने खां का ईलाज कराने के लिए अस्पताल में थे इसी दौरान मंगलबार सुबह लाल मस्जिद क्षेत्र में रहने वाले रशीद खां आ.वहीद खां ने हमारा पैत्रक मकान तोड़ दिया और घर का सामान भी ट्रेक्टर ट्राली में भरकर ले गये है। पुलिस अधीक्षक को दिए पत्र में फरियादिया ने बताया की पिता नन्ने खां आ.वली मोहम्मद और मेरे चाचा स्वबन्ने खां आ. स्व.वली मोहम्मद के स्वत्व आधिपत्य का पैत्रक मकान वार्ड क्रमांक 30 में होकर नगर पालिका भवन नम्बर 125 दादी रशीदन बी के नाम दर्ज है। चाचा स्व.बन्ने खां ने अपने जीवनकाल में अपने मकान का आधा हिस्सा दान कर दिया गया था इस मकान का विवाद रशीद खां से चल रहा है मामला कोर्ट में भी विचाराधीन है। कोर्ट ने अबतक मकान के स्वत्व आधिपत्य कोई फैसला नहीं सुनाया है इस के बावजूद रशीद खां ने साथियों के साथ मकान तोड़कर 5 लाख रूपये का नुकसान कर दिया और घर में रखा 3 लाख रूपये का सामान भी उठाकर ले गया है।

Related Articles

Back to top button