Blog

*माननीय मुख्यमंत्री महोदय म०प्र० शासन एवं पुलिस मुख्यालय के निर्देशानसार सीहोर जिले में “पुलिस जनसंवाद” कार्यक्रम का सफल आयोजन हुआ*

संवाद

एमपी मीडिया पॉइंट के लिए राजेश मांझी की रिपोर्ट 

जिला सीहोर दिनांक 03.03.24

*माननीय मुख्यमंत्री महोदय म०प्र० शासन एवं पुलिस मुख्यालय के निर्देशानसार सीहोर जिले में “पुलिस जनसंवाद” कार्यक्रम का सफल आयोजन हुआ*

*पुलिस जनसंवाद दोपहर 12 बजे से 02 बजे तक समस्त थाना क्षेत्रों में हुआ आयोजित*
*कार्यक्रम के दो थानो में राजस्व मंत्री मध्यप्रदेश शासन माननीय श्री करण सिंह वर्मा हुए सम्मिलित*

*पुलिस से अपेक्षा व आमजन की दिन प्रतिदिन की समस्याओं पर हुई सकारात्मक चर्चा*

माननीय मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन एवं पुलिस मुख्यालय भोपाल के द्वारा प्रदेश के समस्त जिला इकाइयों में पुलिस जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किये जाने संबंधी निर्देश दिये गये थे। जिसके अनुक्रम में पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री मयंक अवस्थी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गीतेश गर्ग के मार्गदर्शन में सीहोरे जिले के समस्त थाना क्षेत्रों में अनुविभागीय अधिकारी एवं थाना प्रभारियों द्वारा पुलिस जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

सीहोर पुलिस द्वारा आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में राजस्व मंत्री मध्यप्रदेश शासन माननीय श्री करण सिंह वर्मा जी थाना इछावर एवं थाना बिलकिसगंज के पुलिस जनसंवाद कार्यक्रम में उपस्थित रहे जिनकी गरिमामय उपस्थिति में जनसंवाद कार्यक्रम हुआ । माननीय राजस्व मंत्री म.प्र. शासन द्वारा थाना बिलकिसगंज के कार्यक्रम में उपस्थित नागरिकों को संबोधित कर कहा कि इस प्रकार का पुलिस जनसंवाद कार्यक्रम मुख्यमंत्री महोदय मध्यप्रदेश के मंशानुसार प्रदेश में में पहली बार आयोजित किया गया है जिसका मुख्य उद्देश्य जनता एवं पुलिस के मध्य भयमुक्त वातावरण स्थापित किया जाना एवं सुरक्षा संबंधी समस्याएं एवं उनके सुझाव प्राप्त किया जाना है। साथ ही माननीय मंत्री जी द्वारा वर्तमान परिपेक्ष्य में सीहोर पुलिस की कार्यप्रणाली की प्रशंसा कर लोगो को अपनी समस्या सीधे पुलिस अधिकारियों से बताने को कहा एवं उनका त्वरित निराकरण कराने का आश्वसन दिया गया।

सीहोर जिले के थाना कोतवाली एवं थाना इछावर के जनसंवाद कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री मयंक अवस्थी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गीतेश गर्ग शामिल रहे। पुलिस जनसंवाद” कार्यक्रम में पुलिस द्वारा क्षेत्र में सुरक्षा का वातावरण, पुलिस से अपेक्षा, सुरक्षा संबंधी समस्याओं व सुझाव प्राप्त गये। पुलिस कार्यप्रणाली के बारें में उन्हें अवगत कराया गया। सभी थानों में आम नागरिको की पुलिस से अपेक्षा दिन प्रतिदिन की समस्याए पुलिस का व्यवहार, छात्रावास, महिला कालेजो के आस-पास पुलिस की उपस्थिति, बाजार, यातायात व्यवस्था संबंधी सुझाव प्राप्त किए। पुलिस द्वारा उपस्थित लोगो को महत्वपूर्ण नंबरो के संबंध में जानकारी दी गई। जन संवाद कार्यक्रम में आये सभी लोगो का सीहोर पुलिस द्वारा आत्मीय स्वागत किया गया। सीहोर पुलिस द्वारा जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान लोगो को थाने की कार्यप्रणाली के संबंध में अवगत कराते हुए सुरक्षा एवं अपराध नियंत्रण की दृष्टि से अपने-अपने प्रतिष्ठानों एवं घरो पर सीसीटीव्ही कैमरे लगवाने एवं उनके महत्वता के संबंध में अवगत कराया गया। एवं लोगो से अपील की गयी कि वह अपने-अपने एवं घरों एवं प्रतिष्ठानों में सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीव्ही कैमरे अवश्य लगवाये। वर्तमान परिपेक्ष्य में होने वाले सायबर फ्राड के संबंध में जानकारी देकर उससे बचने के उपाय एवं सायबर फ्राड का शिकार होन के उपरांत तत्काल 1901 पर तत्काल सूचना देने संबंधी बताया गया।

अन्य तत्कालिक विषयो पर उपस्थित गणमान्य नागरिकों के द्वारा तत्समय पूछे गए प्रश्नों पूछे गए तथा पुलिस व्यवस्था सुधार हेतु सुझाव भी प्राप्त किए गए। साथ ही इस प्रकार की बैठक नियमित रूप से आयोजित करने के सुझाव कार्यक्रम में उपस्थित लोगो द्वारा दिये गये। एवं मध्यप्रदेश पुलिस द्वारा आयोजित इस पुलिस जनसंवाद कार्य़क्रम की भूरी-भूरी प्रशंसा लोगो द्वारा की गयी।

Related Articles

Back to top button