आस्थाधर्म

सीहोर: पर्यूषण पर्व के पांचवें दिन धूमधाम से मनाया गया महावीर जन्मोत्सव |

धर्म /आस्था

सीहोर, एमपी मीडिया पॉइंट

पर्यूषण पर्व के पांचवें दिन धूमधाम से मनाया गया महावीर जन्मोत्सव |

सीहोर जिले से धार्मिक खबर निकल रही है कि, श्वेतांबर जैन समाज के आठ दिवसीय वार्षिक पर्यूषण पर्व चल रहे हैं।
समाज द्वारा पूर्ण भक्ति भावना के साथ पर्व के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है ।
सीहोर खजांची लाइन स्थित श्री वर्धमान स्थानक भवन में पधारी आराधक बहनों द्वारा अंतगढ सूत्र का वाचन समाज के श्रावक और श्राविकाओं के समक्ष किया जा रहा है ।
जिसमें सभी सामाजिक बंधु  पहुंचकर धर्म लाभ उठा रहे हैं । पर्व के दौरान विभिन्न तपश्चर्या और आराधना जैन समाज के लोगों द्वारा की जा रही है ।

सीहोर के कस्बा स्थित जैन मंदिर श्री महावीर जन्म वाचन किया गया।
—————————–
सीहोर के कस्बा स्थित जैन आराधना भवन में श्री चिंतामणि पार्श्वनाथ भगवान एवं श्री मनमोहन पार्श्वनाथ भगवान की प्राचीन प्रतिमा विराजमान है।
आराधना भवन में आज पर्व के पांचवें दिन एकम को भगवान का जन्मोत्सव उल्लास के साथ मनाया गया।
आज सुबह से ही मंदिर की सजावट एवं भगवान की सुंदर
“अंगरचना” कपिल बनवट, राजुल शाह, पूनम शाह, हिरल, एवं संस्कृति जैन द्वारा की गई ।
दोपहर मे सबसे पहले शास्त्रों में वर्णित भगवान की माता त्रिशला देवी द्वारा देखे गए 14 सपनों की बोलियां संपन्न हुई। जिसमें सभी लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।इंडियन आइडल फेम विपुल जैन एवं साथियों द्वारा आकर्षक भजनों की प्रस्तुतियां के साथ रूपेश जैन (पिंटू ) द्वारा बोलियां लगवाई गई |
जैन समाज के सभी लोगों द्वारा बढ़-चलकर सपना जी की बालियां का चढ़ावा लिया गया |
समाज के युवा श्रावक कपिल बनवट द्वारा पवित्र ग्रंथ
“श्री कल्प सूत्र” मे से श्री महावीर जन्म प्रसंग का वाचन किया गया ।श्री महावीर स्वामी की
जय-जयकार के साथ धूमधाम से श्री महावीर जन्मोत्सव मनाया गया।

रविवार को भजन संध्या का आयोजन
—————————-
पर्व के दौरान ही 17-09-2023 दिन रविवार को कस्बा स्थित श्वेतांबर जैन आराधना भवन में भजन संध्या का आयोजन रखा गया है|
जिसमें विपुल जैन एवं मेघा कोठारी सहित अन्य भजन गायको द्वारा प्रस्तुतियां दी जाएगी।
श्री संघ ने सभी से कार्यक्रम में पहुंचकर धर्म लाभ उठाने अपील की है ।

Back to top button