UNCATEGORIZEDएक्सीडेंट
सड़क दुर्घटना मे दो सगे भाईयों की दर्दनाक मौत
इछावर,एमपी मीडिया पॉइंट
रातीबड़ पेट्रोल पंप के पास कार और बाइक की आमने सामने से भिड़ंत हो गई। जिसमे से तीन सगे भाई बाइक से काम पर नीलबड़ की और जा रहे थे। भीषण दुर्घटना में दो भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई।और एक घायल हो गया।
घटना आज सुबह 9 बजे की है। घटनाक्रम के अनुसार एक मोटरसाइल पर तीनों भाई रामबाबू (26), प्रेम (24), बृजमोहन (22) इछावर तहसील के ग्राम राजपुरा निवासी हैं। तीनो भाई नीलबड़ मकान में काम करने के लिए जाते थे। जानकारीे अनुसार रामबाबू और प्रेम विवाहित हैं और राम बाबू की दो बच्चियां हैं। इस सड़क हादसे के बाद खबर मिलते ही गांव में मातम छाया हुआ है।