एक्सीडेंट
सड़क हादसे में एक महिला की मौत दो की हालत गंभीर, बाइक के बीच हुई आमने-सामने की भिड़ंत
इछावर,एमपी मीडिया पाइंट
सीहोर-नसरुल्लागंज हाईवे पर इछावर नगर के अदालत के सामने सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई।
दो घायल हो गये। घायलों को इलाज के लिए इछावर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एवं एक महिला को जिला अस्पताल सीहोर रेफर किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार इछावर के अंतर्गत आने वाले ग्राम कालापीपल जागीर निवासी हैं। मिली जानकारी के अनुसार एक बाइक से दो महिला सहित एक व्यक्ति एक 5 साल का बच्चा इछावर से कालापीपल जागीर की ओर जा रहे थे। तेज रफ्तार से आ रही बाइक ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद बाइक अनियन्त्रित होकर पलट गई। जिसके कारण हादसे में महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी।