एक्सीडेंट
सीहोर कोसमी स्टेट हाईवे पर अनियंत्रित होकर कार पलटी
सीहोर,एमपी मीडिया पॉइंट
सीहोर कोसमी स्टेट हाईवे पर करीब रात 8: बजे सीहोर से नसरुल्लागंज की ओर जा रही एक कार mp 09 CN 8577 सिंहपुर के नजदीक अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई कार सवारों को हल्की चोट आई जिन्हें अस्पताल रेफर कर दिया गया ग्रामीणों की मानें तो यहां आए दिन हादसे होते रहते हैं| वजह रोड के साइड में बड़े-बड़े गड्ढे होने के कारण आए दिन छोटे बड़े हादसे होते रहते हैं पहले भी कहीं बार इन गड्ढों से कई राहगीरों की मृत्यु हो चुकी है! ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन को अवगत करा दिया गया है फिलहाल अभी तक भी कोई एक्शन नहीं लिया गया पहले भी कई मौतें हो चुकी हैं इतने एरिया में लगभग 2 से 3 किलोमीटर तक या अगल बगल में आधा आधा फिट गड्ढे जिससे आए दिन हादसे का शिकार हो रहे हैं राहगीर|