ब्रेकिंग
दिनेश शर्मा, आष्टा
एमपी मीडिया पाइंट
हिरण की गाड़ी से कुचलने से हुई मौत ।
आज सुबह 10 बजे के लगभग आष्टा-शुजालपुर रोड पर डीपीडब्लूएस स्कूल के नजदीक मुंदीखेड़ी जोड़ पर एक गल्लभरे पिकअप वाहन ने अनियंत्रित होकर एक हिरन को कुचल दिया ।
पिकअप गेंहू भरकर अवन्तिपुर बड़ोदिया से आष्टा मंडी आ रही थी ,
वन विभाग पहुंच मौके पर,
हिरण के शव का कराया पोस्टमार्टम ।