सीहोर

सीहोर, मध्यप्रदेश: काम की खबरें

मिलाजुला पन्ना

सीहोर, मध्यप्रदेश: काम की खबरें

आधार कार्ड में डॉक्यूमेंट अपडेट कराने की अपील

सीहोर, एमपी मीडिया पॉइंट

ऐसे रहवासी, जिनके आधार सृजित हुए 10 वर्ष पूर्ण हो चुके हो, उन आधार कार्ड धारकों को उनके व्यक्तिगत नवीनतम विवरण को आधार के डाटा में अपडेट करवाने की अपील की गई है। इससे यूआईडीएआई की सेंट्रल आइडेंटिटीज़ डेटा रिपॉजिटरी (सीआईडीआर) मे नागरिकों का नवीनतम डाटा सुरक्षित अपडेट रह सकेगा। जारी निर्देशों में कहा गया है कि आधार धारकों को यह सुविधा प्रदान करने के लिए यूआईडीएआई ने ‘अपडेट डॉक्यूमेंट’ की एक नई सुविधा विकसित की है।
इस सुविधा को नागरिक my Aadhaar portal के माध्यम से ऑनलाईन एक्प्रेस कर डॉक्यूमेंट अपडेट 30 जून 2023 तक निःशुल्क कर सकते हैं। यह नई सुविधा आधार को व्यक्तिगत पहचान के प्रमाण (POI) और पते के प्रमाण (POA) दस्तावेजों को अद्यतन करने की अनुमति प्रदान करती है। इसके अतिरिक्त रहवासी आधार सेंटर पर जाकर भी डॉक्यूमेंट अपडेट करा सकते हैं, जिसका शुल्क 50 रुपये कियोस्क संचालक को देय है।

सीधी भर्ती के पदों में अधिकतम आयु सीमा में तीन वर्ष की छूट

सीहोर, एमपी मीडिया पॉइंट

राज्य शासन के निर्णय अनुसार सीधी भर्ती से भरे जाने वाले पदों पर नियुक्तियों के लिए अधिकतम आयु सीमा में दिसम्बर 2023 तक के अभ्यर्थियों के लिए तीन वर्ष की छूट का प्रावधान किया गया है। जिले के अंतर्गत सीधी भर्ती से भरे जाने वाले पदों के लिए दिसम्बर 2023 तक के अभ्यर्थियों के लिए अधिकतम आयु सीमा में तीन वर्ष की छूट दिए जाने के आदेश जारी किए हैं ।

दो पहिया वाहन चलाने वालों को हेलमेंट धारण करना अनिवार्य

सीहोर, एमपी मीडिया पॉइंट

जिले में दो पहिया वाहन चलको को हेलमेट धारण करान अनिवार्य होगा। इसके लिए विशेष अभियान संचालित किया जाएगा। बिना हेलमेंट धारण करने वाले दो पहिया वाहन चालकों के विरूध्द मोटरयान अधिनियम के तहत सख्त कार्यवाही की जावेगी। जारी निर्देश में कहा है कि सभी स्कूल एवं कॉलेजो के प्रधान अध्यापक, छात्र छात्राओं के अभिभावकों एवं कर्मचारियों को निर्देशित करे कि, वह बच्चो को स्कूल, कॉलेज लेकर आते- जाते समय अनिवार्य रूप से हेलमेट धारण करें साथ ही हेलमेट धारण न करने वाले अभिभावकों एवं छात्र- छात्राओं को शिक्षण संस्थानों में प्रवेश निरूध्द करने की सख्त हिदायत दिया जावे। सभी पेट्रोल पम्पो पर फ्लेक्सि,बेनर के माध्यम प्रचार-प्रसार करें साथ ही पेट्रोल की आपूर्ति के दौरान वाहन चालकों को हेलमेट धारण करने पर ही पेट्रोल वितरण करेगे ऐसे सख्त हिदायत दिया जावे ताकि सभी हेलमेट पहन कर ही पेट्रोल पम्प आवें।
स्थानीय निकाय जैसे ग्राम पंचायत, नगर पंचायत, नगर पालिका एवं ठेके पर वाहनों की पार्किंग व्यवस्था दी जाती है. जहाँ यात्रीगण बिना हेलमेट धारण किये हुये आकर वाहन पार्किंग में लगाते है, हेलमेट धारण करने पर ही उनकों वाहन पार्किंग की सुविधा दी जावे, ऐसी पार्किंग संचालकों को सख्त हिदायत दी जावे। जिले में संचालित ऑटो मोबाईल शॉप पर बेनर, फ्लेक्सि के माध्यम से हेलमेट धारण करने के संबंध में प्रचार-प्रसार किया जाये। वाहन के विक्रय के समय सभी क्रेताओं को हेलमेट धारण करने के उपरान्त ही शोरूम से जाने के लिए निर्देशित किया जावे। समस्त होटल, ढाबा, रेस्टोरेन्ट, मॉल आदि स्थानों पर फ्लेक्स एवं बेनर के माध्यम से हेलमेट धारण करने के संबंध में प्रचार-प्रसार करें। हेलमेट धारण न करने वाले को वाहन चालकों का प्रवेश वर्जित किये जावे। जिला आबकारी विभाग द्वारा संचालित लाइसेंसी शराब की दुकानों पर एवं हाट बाजार के पार्किंग स्थलों पर भी हेलमेट धारण करने के संबंध में व्यापक प्रचार-प्रसार किया जावें। स्थानीय टी०वी० चेनलों, इलेक्ट्रानिक मीडिया, प्रिन्ट मीडिया और सोशल मिडिया के माध्यम से दो पहिया वाहन चालकों को आवश्यक रूप से हेलमेट धारण करने के लिए बाध्य किया जावे।

भारतीय डाक विभाग की दुर्घटना पॉलिसी में 10 लाख तक का क्लेम

सीहोर, एमपी मीडिया पॉइंट

भारतीय डाक विभाग की इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक में 396 रुपये सालाना की कीमत पर दुर्घटना पॉलिसी जारी की है। इस बीमा पॉलिसी में दुर्घटना मृत्यु स्थाई विकलांगता, आंशिक विकलांगता होने अथवा घटना में अंग-भंग होने या लकवा होने की स्थिति में दस लाख रुपए तक का क्लेम प्रदान किया जायेगा। दुर्घटना का शिकार होने पर अस्पताल में भर्ती बीमाधारक को आईपीडी इलाज के खर्च के लिए 60 हजार रुपये और मरहम पट्टी की जाने अथवा ओपीडी में इलाज की स्थिति में 30 हजार रुपये की राशि मुहैया कराई जाएगी। अस्पताल में भर्ती होने की स्थिति में 60 हजार रुपये के अतिरिक्त 10 दिनों तक एक हजार रुपए भी प्रतिदिन दिए जाएंगे।
बीमाधारक का परिवार अन्य शहर में रहता है तो उसके आने के लिए अधिकतम 25 हजार रुपए तक का टिकट खर्चा भी दिया जायेगा और दुर्भाग्य से बीमा धारक की मृत्यु हो जाती है तो पॉलिसी के तहत 5 हजार रुपए अंतिम क्रियाक्रम के लिए दिए जाने का प्रावधान भी रखा गया है। इसके साथ ही बीमा धारक की मृत्यु होने पर बीमा राशि दस लाख रुपये के अतिरिक्त बच्चों की पढाई के लिए एक लाख रुपये अलग से देने का प्लान है। योजना को लेकर भारतीय डाक विभाग द्वारा जगह-जगह डाक घरों में मेगा कैंप का आयोजन किया जायेगा। यह सुविधा किसी भी नज़दीकी डाक घर में पोस्टमैन द्वारा ली जा सकती है। ऐसे में आमजन अधिक से अधिक संख्या में अपने नजदीकी डाकघर में संपर्क कर बीमा करवायें।

सिकलसेल एनीमिया एवं क्षय रोग के चिन्हांकित व्यक्तियों की हो नियमित जाँच

सीहोर, एमपी मीडिया पॉइंट

सिकलसेल एनीमिया स्क्रीनिंग अभियान एवं राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के तहत इस रोग से पीड़ितों के चिन्हांकन, उपचार एवं नियमित फॉलोअप के लिये अधिकारी स्तर से मैदानी स्तर तक के व्यक्ति पूरी संवेदनशीलता के साथ काम करें। इस कार्य के लिए स्वास्थ्य विभाग का अमला नियमित रूप से सर्वे डोर-टू-डोर सर्वे और स्क्रीनिंग की क्रॉस चेकिंग की भी व्यवस्था की गई है। सिकलसेल एनीमिया एवं क्षय रोग नियंत्रण के लिए जाँच, दवा वितरण, मॉनिटरिंग, नियमित फॉलोअप, पीड़ित के पोषण आहार एंव पीड़ित के स्वस्थ होने तक की जानकारी संधारित की जाएगी।
सिकलसेल एनीमिया एवं क्षय रोग के चिन्हांकित व्यक्तियों की नियमित प्रतिमाह जाँच की जाएगी। आँगनवाडी केन्द्रों पर बच्चों और गर्भवती महिलाओं की सिकलसेल जाँच हो। क्षय रोग चिन्हांकित व्यक्तियों के घर पर जा कर परिवारजन को जागरूकता के लिए विभिन्न माध्यमों से जानकारी दी जा रही है। सिकलसेल एनीमिया से बचाव एवं क्षय उन्मूलन के लिए ग्राम स्तर पर जागरूकता के लिए नुक्कड़ नाटक अथवा वीडियो फिल्म के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए। साथ ही ग्राम सभा में भी अनिवार्य रूप से सिकलसेल एवं क्षय रोग से बचाव के लिए जागरूकता के प्रयास किये जाएँ। स्कूलों एवं छात्रावासों में जागरूकता के विशेष प्रयास किये जाएँ और सिकलसेल एवं क्षय रोग से पीड़ित रहे बच्चों को दुलार दिया जाए तथा उनका उत्साहवर्धन किया।

नशामुक्ति के लिये चलाये जा रहे अभियान के तहत सख्त कार्यवाही

सीहोर, एमपी मीडिया पॉइंट

जिले को नशा मुक्त बनाने के लिये चलाये जा रहे अभियान के तहत सख्त कार्यवाही की जा रही है। जिले में नशा माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जा रही है। ओर संबंधित अधिकारियों एवं पुलिस के अधिकारियों को नशा माफियाओं के विरुद्ध बिलकुल भी रियायत नहीं बरतने के निर्देश दिये हैं। जिले में स्मेक, अफीम, गांजा, जहरीली शराब और अवैध शराब के कारोबारियों के विरुद्ध राज्य स्तर एवं जिला स्तर पर जिला प्रशासन एवं पुलिस और नॉरकोटिक्स ब्यूरो द्वारा कार्यवाही की जा रही है।
अवैध मादक पदार्थों का नशा कराने वाले स्थानों और अवैध शराब पीने-पिलाने वाले स्थानों की चेकिंग कर कार्यवाही की गई। इस अभियान के तहत एनडीपीएस एक्ट में आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही कर नशीले समान जप्त किया गया है।

हेपेटाइटिस से बचाव की सलाह

सीहोर, एमपी मीडिया पॉइंट

स्वास्थ्य विभाग ने हेपेटाइटिस लीवर से जुड़ी बीमारी जो वायरल इंफेक्शन के कारण होती है। इस बीमारी में लीवर में सूजन आ जाती है, हेपेटाइटिस में पांच प्रकार के वायरस होते है जिसमें हेपेटाइटिस ए.बी.सी.डी और ई इन पांचों वायरस को गंभीरता से लेना चाहिये। विभाग ने बताया कि आस-पास साफ-सफाई और हाइजिन प्रोटोकाल का पालन करके इस बीमारी को कमतर किया जा सकता है। इसके साथ ही जन्म के बाद बच्चों को हेपेटाइटिस की वैक्सीन लगाया जाना चाहिए। क्योंकि इनके कारण हेपेटाइटिस महामारी जैसी बनती जा रही है और हर साल इसकी वजह से होने वाली मृत्यु के आंकड़े भी बढ़ते जा रहें है।
हेपेटाइटिस का टाइप बी और सी लाखों लोंगो में क्रोनिक बीमारी का कारण बन रहें है, क्योंकि इनके कारण लीवर में सिरोसिस और कैंसर होते है। हेपेटाइटिस के बारे में जागरूकता पैदा करने और जन्म के बाद बच्चे को वैक्सीन देकर उसे हेपेटाइटिस से बचाया जा सकता है। हेपेटाइटिस-सी, एचसीव्ही के कारण होता है और जैसे प्रदूषित खाना, प्रदूषित पानी के कारण भी होता है। हेपेटाइटिस के लक्षण पीलिया, बहुत अधिक थकान, पेट में दर्द, सूजन, खुजली, भूख न लगना, अचानक से वजन कम होना आदि लक्षण होने पर हेपेटाइटिस बी और सी की रोकथाम के संक्रमण को रोकने के लिये सभी शासकीय संस्थाओं पर डॉक्टर से संपर्क करना चाहिये। हेपेटाइटिस के लक्षण होने पर जिला चिकित्सालय में निःशुल्क जांच एवं उपचार लें, जिससे इस बीमारी से बचा जा सकता है।

Related Articles

error: Content is protected !!
Close