निरीक्षण
सीहोर/इछावर: मनरेगा कमिश्नर एस कृष्ण चैतन्य ने सीहोर एवं इछावर जनपद मनरेगा के कार्यों का किया निरीक्षण

मनरेगा कमिश्नर एस कृष्ण चैतन्य ने सीहोर एवं इछावर जनपद मनरेगा के कार्यों का किया निरीक्षण
स्वसहायता समूहों से मनरेगा आजीविका एकीकृत पार्क के संचालन के संबंध में ली जानकारी
सीहोर/इछावर 24 मई,2023
एमपी मीडिया पॉइंट
मनरेगा कमिश्नर एस कृष्ण चैतन्य ने सीहोर एवं इछावर जनपद में मनरेगा आजीविका एकीकृत पार्क तथा ग्रामीण क्षेत्रों में चल रहे निर्माण एवं विकास कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्व-सहायता समूह की महिलाओं से मनरेगा आजीविका एकीकृत पार्क के संचालन के संबंध में जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
कमिश्नर एस कृष्ण चैतन्य ने जनपद पंचायत सीहोर में ग्राम पंचायत बिलकिसगंज, हीरापुर, पाटनी तथा जनपद पंचायत इछावर में ग्राम पंचायत भाउखेडी में चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बिलकिसगंज एवं पाटनी में मनरेगा से निर्मित अमृत सरोवर, ग्राम पंचायत हीरापुर में मनरेगा एवं नाली निर्माण, ग्राम पंचायत मुआडा़ में अमृत सरोवर तथा ग्राम पंचायत भाउखेडी़ में मनरेगा पार्क का निरीक्षण किया। कमिश्नर एस कृष्ण चैतन्य ने भारत सरकार के एरिया ऑफिसर मोबाईल एप्स के माध्यम से कार्यों का भ्रमण प्रतिवेदन भी दर्ज किया। निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत सीईओ आशीष तिवारी, जनपद सीईओ अमित व्यास, इछावर जनपद सीईओ सुश्री शिवानी मिश्रा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे