UNCATEGORIZEDसीहोर
सीहोर: ब्यूटी पार्लर गई हेमलता हुई लापता

ब्यूटी पार्लर गई हेमलता हुई लापता
कोतवाली में दर्ज कराई गई शिकायत
सीहोर, एमपी मीडिया पॉइंट
जानकारी अनुसार स्टेशन रोड हरिजन मोहल्ला सीहोर वार्ड नम्बर 17 में रहने वाली हेमलता खरे मंगलवार दोपहर 12 बजे से लापता है।
हेमलता अपने पति धर्मेंन्द्र खरे और बच्चों से रोड के पार नेहरू कॉलोनी में स्थित ब्यूटी पार्लर जाने का बोलकर घर से निकली थी , हेमलता बुधवार शाम तक अपने घर नहीं पहुंची है। हेमलता का मायका आला अमरोद जिला शाजापुर में है। सभी रिस्तेदारों संभावित स्थानों पर तलाशने के बाद परिजनों ने कोतवाली थाना पहुंचकर गुमशुदगी दर्ज कराई है।
लापता हेमलता के पति धर्मेंन्द्र खरे ने बताया की नगर पालिका सीहोर में सफाई का कार्य करता हूँ। हमारी सबसे बड़ी बेटी की आयू 12 वर्ष है इससे छोटे तीन बच्चे है। मेरी पत्नी का हुलिया रंग गोरा. ऊंचाई करीब 5 फीट 2 इंच इकहरा बदन, चेहरा गोल आँखें काली, दांत सामान्य, सीधे हाथ पर हेमलता नाम गुदा हुआ है। वह 8 वी कक्षा तक पढ़ी लिखी है। काले रंग की साड़ी पहने हुई है। हेमलता के इस तरह अचानक लापता होने से बच्चे और परिजन परेशान हो रहे है।