UNCATEGORIZED

सीहोर मध्यप्रदेश के मिलेजुले समाचार

खबरें ...

सीहोर मध्यप्रदेश के मिलेजुले समाचार

एमपी मीडिया पॉइंट

सभी सरकारी और प्रायवेट कॉलेज में प्रवेश प्रक्रिया 25 मई से प्रारंभ
सीहोर,23 मई, 2023
उच्च शिक्षा से संबंधित सभी शासकीय और निजी महाविद्यालयों में अकादमिक-सत्र 2023-24 के लिए 25 मई से प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ होंगे। प्रवेश प्रक्रिया में एक मुख्य चरण और तीन सीएलसी राउंड होंगे। प्रवेश प्रक्रिया epravesh-mponline-gov-in के माध्यम से पूरी तरह ऑनलाइन होगी। विद्यार्थियों को अपने दस्तावेज के सत्यापन के लिए महाविद्यालय जाने की आवश्यकता नहीं है। इस वर्ष स्नातकोत्तर में प्रवेश के लिए भी ई-सत्यापन प्रक्रिया प्रारंभ की जा रही है। अधिभार का लाभ लेने वाले आवेदकों का भी हेल्प सेन्टर द्वारा ऑनलाइन सत्यापन किया जाएगा। ई-प्रवेश के लिये मार्गदर्शिका जारी की जा रही है।
प्रवेश प्रक्रिया स्टूडेंट फ्रेंडली बनाने एवं सुचारू संचालन के लिए प्रशिक्षित प्राध्यापक मास्टर ट्रेनर के रूप में कॉलेज के अन्य स्टाफ को प्रशिक्षण दे रहे हैं। प्रवेश प्रक्रिया को और अधिक सरल एवं विद्यार्थी हितैषी बनाने के प्रयास किए गए हैं। विद्यार्थी त्रुटि होने पर ऑनलाइन शुल्क जमा कर पूर्व महाविद्यालय के हेल्प सेंटर से सुधार कर सकेंगे और पुनः विकल्प का चयन कर सत्यापन की प्रक्रिया कर सकेंगे। प्रवेश प्रक्रिया के दौरान प्रवेश निरस्तीकरण पर प्रवेश शुल्क राशि खाते में वापस ट्रांसफर की जाएगी। सभी महाविद्यालयों में नवीन विद्यार्थियों के स्वागत के लिए प्रवेश उत्सव किये जाएंगे। विद्यार्थियों के लिए मार्गदर्शी व्याख्यान भी होंगे।

चलित पशु चिकित्सा वाहन से घर पहुँचकर पशुओं का नि:शुल्क उपचार होगा
सीहोर,23 मई, 2023
चलित पशु चिकित्सा वाहन का मुख्य उद्देश्य, पशुओं का उपचार, टीकाकरण, गर्भाधान कराना, जिले के प्रत्येक जनपद के लिए चलित पशु चिकित्सा वाहनों की सौगात राज्य सरकार द्वारा दी गई है। पशुओं के उपचार के लिए प्रदेश सरकार पशुपालकों को हर सुविधा देने के लिए प्रतिबद्ध है। अभी तक डॉक्टर की टीम घर पहुँच कर पशुओं का उपचार करते थे, परंतु अब पशुओं के उपचार के लिए चलित पशु वाहन अस्पताल के रूप में घर-घर पहुँच कर पशुओं का इलाज करेगा। पशुओं के उपचार के साथ टीकाकरण,कृत्रिम गर्भाधान भी कराया जाए।

मोतियाबिंद के उपचार के लिए विशेष अभियान
सीहोर,23 मई, 2023
मोतियाबिंद को खत्म करने के “प्रधानमंत्री मोतियाबिंद मुक्त भारत” अभियान में मोतियाबिंद होने की संभावना वाले 50 वर्ष और उससे अधिक आयु के नागरिकों की स्क्रीनिंग घर-घर जाकर की जाएगी और जाँच के बाद मोतियाबिंद प्रभावितों का ऑपरेशन भी होगे। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य शासन के कार्यक्रम अनुसार मोतियाबिंद को खत्म करना “प्रधानमंत्री मोतियाबिंद मुक्त भारत” अभियान का उद्देश्य है। नेत्र सर्जन के समन्वय से दृष्टि सुरक्षित करने के इस अभियान की सघन माइक्रो प्लानिंग कर सर्जरी प्रोटोकॉल के सभी मानकों का पालन सुनिश्चित कर अभियान चलाया जाएगा। राष्ट्रीय दृष्टिहीनता नियंत्रण कार्यक्रम के राज्य कार्यक्रम अधिकारी ने भी अभियान के बारे में जानकारी दी है

मौसम में बदलाव एवं बढ़ते तापमान से लू से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा सलाह
सीहोर,23 मई, 2023
वर्तमान में मौसम में लगातार बदलाव एवं तापमान में तेजी से वृद्धि को देखते हुए तथा तेजी से गर्म हवाएं चलने लगी हैं, जिसके कारण लू लगने की आशंका बढ़ गई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा लू से बचने के लिए जन सामान्य को ज्यादा समय तक घर में रहने एवं अनावश्यक बाहर न निकलने की सलाह दी गई है। आमजन अति आवश्यक कार्य होने पर ही घर से बाहर निकलें।
आम जन अतिआवश्यक कार्य से घर से बाहर निकलते समय पर्याप्त मात्रा में पानी पिएं, खाली पेट घर से बाहर न जायें, इससे लू लगने का खतरा बढ़ जाता है। दिन में कम से कम 12 से 15 गिलास पानी जरूर पियें। लू से बचाव के लिए देशी घरेलू उपाय आम का पना, नीबू का पानी एवं प्याज के रस का उपयोग करें। बाहर निकलते समय सूती कपड़े से चेहरा और सर ढक़कर रखें तथा पानी साथ में जरूर रखें। पहनने के लिए सूती कपड़ों का अधिक उपयोग करें। अगर लू के लक्षण जैसे मितली आने, गला सूखने तथा बुखार का प्रकोप होने जैसा लगे तो तत्काल डॉक्टर से संपर्क करके उचित उपचार करायें। स्वास्थ्य विभाग द्वारा ठन्डे वातावरण से गरम या गरम वातावरण से ठण्डे में अचानक न जाने की भी सलाह दी गई है।

विश्व तम्बाकू निषेध दिवस-31 मई को
सीहोर,23 मई, 2023
नशामुक्त अभियान में 31 मई को विश्व तम्बाकू निषेध दिवस का आयोजन किया जाएगा। “तम्बाकू को छोड़ दो, जीवन को मोड़ दो” विषय पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।
नशामुक्त मध्यप्रदेश अभियान
आयुक्त सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण ने प्रदेश के सभी कलेक्टर एवं सीईओ जिला पंचायत और विभागीय अधिकारियों को निदे्रश दिए है कि नशामुक्त मध्यप्रदेश अभियान तहत जिला स्तर पर सभी विभागों की सहभागिता सुनिश्चित करते हुए विभाग स्तर पर नशामुक्ति प्रशिक्षण एवं छोटे-छोटे कार्यक्रम अवश्य करें। यह प्रक्रिया सतत रूप से जारी रहेगी, जिससे नशीले पदार्थ और शराब, तम्बाकू आदि के सेवन से होने वाले दुष्परिणामों के विरुद्ध लोग जागरूक रहें। अभियान में विभिन्न प्रकार की गतिविधियाँ वॉल-पेंटिंग, रंगोली प्रतियोगिता, मैराथन, प्रभात-फेरी, नुक्कड़ नाटक आदि कार्यक्रम किये जायेंगे। शासकीय एवं सार्वजनिक स्थलों के आसपास होडिंग या बैनर द्वारा नशामुक्ति संदेश का प्रचार करने को कहा गया है।
युवाओं को नई उड़ान देगी

मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना
ऑन द जॉब ट्रेनिंग की सुविधा देने योजना का आदेश हुआ जारी
सीहोर,23 मई, 2023
युवाओं के भविष्य को सँवारने वाली मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना को मंजूरी देने के ऐतिहासिक निर्णय को राज्य शासन ने दो दिन में ही आदेश जारी कर योजना को लागू कर दिया है। योजना में युवाओं के पंजीयन के बाद विभिन्न प्रतिष्ठानों में उन्हें हुनर सीखने की अवधि में आर्थिक सहायता के रूप में 8 से 10 हजार रूपए तक स्टाइपेंड उपलब्ध कराया जायेगा। राज्य सरकार इस योजना में प्रतिष्ठानों से अनुबंध भी करेगी।
युवाओं को नई उड़ान देने के लिये प्रदेश में ऑन द जॉब ट्रेनिंग की सुविधा देते हुए मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना लागू की गई है। योजना में कम से कम एक लाख युवाओं को प्रतिष्ठानों में प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जाएगा। मध्यप्रदेश के स्थानीय निवासी, 18 से 29 वर्ष के युवा, जिनकी शैक्षणिक योग्यता 12वीं अथवा आईटीआई या उच्च है, वे योजना में पात्र होंगे। चयनित युवाओं को छात्र प्रशिक्षणार्थी कहा जायेगा। प्रशिक्षण के बाद मध्य प्रदेश राज्य कौशल विकास एवं रोजगार निर्माण बोर्ड (MPSSDEGB) द्वारा स्टेट कॉउंसिल फॉर वोकेशनल ट्रेनिंग (SCVT) का प्रमाण-पत्र दिया जाएगा। युवाओं को प्रशिक्षण के साथ स्टाइपेंड मिलेगा, कौशल उन्नयन से उनके रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और आमदनी का बेहतर मार्ग प्रशस्त होगा।
योजना से देश और प्रदेश के प्रतिष्ठित औद्योगिक तथा निजी संस्थानों को जोड़ा जाएगा। प्रतिष्ठान के पास पेन नंबर और जीएसटी पंजीयन होना आवश्यक होगा। प्रतिष्ठान अपने कुल कार्यबल के 15 प्रतिशत की संख्या तक छात्र प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण दे सकेंगे। योजना में 12वीं या उससे कम कक्षा में उत्तीर्ण प्रशिक्षणार्थियों को 8 हजार रूपए, आईटीआई उत्तीर्ण को 8 हजार 500 रूपए, डिप्लोमा उत्तीर्ण को 9 हजार रूपए और स्नातक उत्तीर्ण या उच्च शैक्षणिक योग्यता वालों को 10 हजार रूपए प्रतिमाह स्टाइपेंड दिया जाएगा। स्टाइपेंड की 75 प्रतिशत राशि राज्य शासन की ओर से प्रशिक्षणार्थी को डीबीटी से भुगतान की जायेगी। संबंधित प्रतिष्ठान को निर्धारित न्यूनतम स्टाइपेंड की 25 प्रतिशत राशि प्रशिक्षणार्थी के बैंक खाते में जमा करानी होगी।

राज्य स्तरीय रोजगार दिवस 24 मई को आयोजित होगा
सीहोर,23 मई, 2023
राज्य स्तरीय रोजगार दिवस कार्यक्रम 24 मई को आयोजित किया जा रहा है। रोजगार दिवस कार्यक्रम में महिला सम्मेलन एवं म.प्र. एमएसएमई प्रोत्साहन योजना में जिले की इकाइयों को सिंगल क्लिक से हितलाभ अंतरण कार्यक्रम होगा। सचिव एमएसएमई पी. नरहरि ने बताया कि प्रत्येक जिले में कार्यक्रम में विभिन्न स्व-रोजगार योजनाओं में लाभान्वित हितग्राहियों, एमएसएमई प्रोत्साहन योजना में लाभान्वित इकाइयों के प्रतिनिधियों, उद्योग संघ के पदाधिकारियों और जन-प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जायेगा। स्व-रोजगार योजनाओं के हितग्राहियों को स्वीकृति वितरण पत्र जन-प्रतिनिधियों से दिलवाये जायेंगे।
राज्य शासन की मंशा के अनुसार सभी जिला कलेक्टर विभिन्न स्व-रोजगार योजनाओं को संचालित करने वाले विभागों और बैंकर्स के साथ समीक्षा कर अधिक से अधिक प्रकरण में रोजगार दिवस कार्यक्रम के पूर्व ऋण राशि का वितरण करवाना सुनिश्चित करेंगे।

किसान भाई 31 मई तक करा सकतें है मूंग खरीदी के लिए पंजीयन
सीहोर,23 मई, 2023
किसानों के ग्रीष्‍मकालीन मूंग की न्‍यूनतम समर्थन मूल्‍य पर खरीदी के लिए पंजीयन की तारीख 31 मई तक बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। पहले यह तारीख 19 मई तक थी। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के मूंग उत्पादक वाले जिलों के किसानों के अनुरोध पर पंजीयन तिथि 31 मई तक बढ़ाने का निर्णय लिया है। सर्वाधिक मूंग का उत्पादन करने वाले प्रदेश में 32 है। इन्में सीहोर जिले के अलावा 31 अन्य जिले भी मूंग का अधिक उत्पादन करते है।

सीहोर के अलावा 16 अन्य जिलों में 292 करोड़ रूपये की लागत से बनेंगे 9 पुल और 14 सड़कें
सीहोर,23 मई, 2023
प्रदेश के 17 जिलों में 292 करोड़ रूपये की लागत से 9 पुल और 14 सड़क मार्ग बनाये जायेंगे। सड़क, पुल और रेलवे ओवर-ब्रिज के कार्य प्राथमिकता के साथ कराये जा रहे हैं। प्रदेश के इतिहास में पहली बार एक साथ 105 ओवर-ब्रिज बनाये जाने की स्वीकृति प्रदान की गई है। प्रमुख सचिव लोक निर्माण श्री सुखवीर सिंह ने बताया कि सीहोर जिले के अलावा 16 अन्य जिलों में 292 करोड़ के कार्य आदेश जारी किये गये हैं। रेल सेक्शन में 27 करोड़ 73 लाख रूपये की लागत से रेलवे ओव्हर-ब्रिज निर्माण कार्य को स्वीकृत दी गई है। इसी प्रकार सीहोर के अतिरिक्त 10 अन्य जिलों में 14 सड़कों के निर्माण के लिए 132 करोड़ 32 लाख रूपये की स्वीकृति दी गई है।

सभी ग्रामों में बनेंगी लाड़ली बहना सेनाएँ
सीहोर,23 मई, 2023
राज्य सरकार द्वारा बहनों के कल्याण के लिए अनेक योजनाएँ संचालित हैं। योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन और कार्यों पर निगरानी रखने के लिए लाड़ली बहना सेनाओं की भूमिका को सक्रिय बनाया जाएगा। सभी ग्रामों में लाड़ली बहना सेनाएँ बनेगी। बड़े ग्रामों में 21 सदस्य और छोटे ग्रामों में 11 सदस्य शामिल की जाएंगी।
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में विभिन्न क्षेत्रों में महिलाओं, युवाओं और समाज के विभिन्न वर्गों के लिए कल्याणकारी योजनाएँ तेजी से क्रियान्वित की जा रही हैं। आगामी 15 अगस्त तक एक लाख शासकीय पदों की भर्ती का कार्य पूर्ण होगा। भर्ती की प्रक्रिया निरन्तर जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए अनेक कदम उठाए गए हैं। जहाँ विभिन्न संपत्तियाँ महिलाओं के नाम पर पंजीकृत हो रही हैं वहीं बहनों के कल्याण के लिए कई अभिनव योजनाएँ संचालित हैं। लाड़ली बहना योजना प्रारंभ करने से प्रदेश में महिलाओं के सशक्तिकरण का कार्य आसान हुआ है। योजना से मिलने वाली राशि से महिलाओं को छोटे-छोटे खर्चों के लिए अन्य लोगों पर निर्भर नहीं होना पड़ेगा। लाड़ली बहना योजना भी इस विचार का विस्तार है। इसमें विशेष पिछड़ी जनजातियों के अलावा सभी बहनों के लिए प्रतिवर्ष 12 हजार रूपये प्रदान करने का निर्णय लिया गया है। मुख्यमंत्री ने बताया कि 10 जून से महिलाओं को इस योजना का लाभ मिलने लगेगा।

दिव्यांगजन को स्व-रोजगार द्वारा आत्म-निर्भर बनाया जाएगा
सीहोर,23 मई, 2023
दिव्यांगजनों को विभिन्न विभागों में स्व-रोजगार के अवसर उपलब्ध कराकर आर्थिक रूप से सशक्त बनाया जाएगा। दिव्यांगों के लिए स्थान आरक्षित होंगे दिव्यांगजनों में प्रतिभा की कमी नहीं होती। दिव्यांगजनों को आत्म-निर्भर बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं। नि:शक्तजन कल्याण आयुक्त ने इस संबंध में सभी संबंधितों को निर्देश दिए है कि दिव्यांगजनों को स्व-रोजगार के लिए विशेष प्रावधान कर सुलभ ऋण उपलब्ध कराने और प्रशिक्षण अभियान चलाने की योजना है।
विभिन्न खेल में प्रतिभाशाली दिव्यांगजन को प्रोत्साहित किया जाएगा। पैराओलिम्पिक में कुछ ही खेलों को मान्यता है। दिव्यांगजनों के लिए अन्य खेलों में भी मान्यता दिलाने के प्रयास किए जाएंगे। ब्लाइन्ड क्रिकेट, व्हील चेयर रेस, हैण्ड रेसलिंग आदि में काफी खेल प्रतिमाएँ रूचि ले रही हैं। खेल विभाग के सहयोग से इन सुविधाओं का विस्तार करने की योजना बनाई जाएगी, जिनमें अन्य राज्यों के खिलाड़ी भी प्रवेश ले सकेंगे। दिव्यांगों का यूडीआईडी बनाने में मध्यप्रदेश देश में अग्रणी है। यूडीआईडी कार्ड होल्डर दिव्यांग देश-विदेश में कहीं भी उन्हें मिलने वाली सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं।

शासकीय, आशासकीय कार्यालयों में विद्युत बचत की जाएं
सीहोर,23 मई, 2023
प्रत्येक व्यक्ति को ऊर्जा के व्यय अपव्यय सम्बन्धित प्राथमिक जानकारी होना आवश्यक हैं। इसी परिपेक्ष्य में, ग्लोबल वार्मिंग और जलवायु परिवर्तन के प्रभावों से निपटने की दिशा में कदम बढ़ाते हुए राज्य सरकार के मध्यप्रदेश ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड द्वारा ऊर्जा साक्षरता अभियान अभियान के तहत समस्त शासकीय कार्यालयों में ऊर्जा खपत कम कर विद्युत बचत सुनिश्चित करने का आग्रह किया गया है। इस अभियान से जुड़ने के लिए www.usha.mp.gov.in पर Login किया जा सकता है।
विद्युत ऊर्जा बचत के लिए उपाय
कार्यालय में जरूरत न होने पर उपकरण को मुख्य स्विच से स्विच ऑफ करें। कार्यालय से जाते समय समस्त विद्युत उपकरणों को स्विच ऑफ करें। कार्यालयों में सामान्य बल्ब की जगह गुणवत्तायुक्त एल.ई.डी. बल्ब का उपयोग करें, जो सामान्य बल्ब की अपेक्षा विद्युत की बचत करते हैं एवं अधिक समय तक खराब भी नहीं होते हैं। कार्यालयों में दिन के समय कम बल्ब, न्यूनतम आवश्यकतानुसार उपयोग करें। कंप्यूटर में स्क्रीन सेवर का उपयोग न करते हुए स्क्रीन सेवर की जगह ब्लैक (blank) पर सेटिंग करें इससे बिजली की बचत होगी। एयर कंडीशनर को आदर्श तापमान पर सेटिंग करें एवं यदि आवश्यक न हो तो एयर कंडीशनर का उपयोग न करें। कम्प्यूटर, मॉनिटर, प्रिंटर, कोपियर को स्लीप मोड में सेटिंग करें, जिससे विद्युत की बचत होगी। कार्यालय में पंखे को नियंत्रित करने के लिए इलेक्ट्रॉनिक रेगुलेटर का उपयोग करें।

राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत ब्रूसेल्ला टीकाकरण कार्यक्रम
सीहोर,23 मई, 2023
राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत ब्रूसेल्ला टीकाकरण कार्यक्रम चलाया गया। इसमें 4 से 8 माह की गौ-भैंस वंशीय बछियों का टीकाकरण कराया गया। मध्यप्रदेश में गौ-भैंस वंशीय पशुओं को यूआईडी टैग्स लगाये गये हैं। इनका पंजीकरण भी ईनॉफ पोर्टल पर किया गया है। भारत सरकार द्वारा ब्रुसेल्ला टीका द्रव्य उपलब्ध कराया गया है। राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत सभी राज्यों में ब्रूसेल्ला टीकाकरण कार्यक्रम क्रियान्वित किया जा रहा है।
ब्रुसिलोसिस रोग गौ-भैंस वंशीय पशुओं में प्रजनन संबंधी बीमारी है, जो ब्रुसिलोसिस एबॉर्टस जीवाणु के कारण होती है। रोग के लक्षणों में बुखार, गर्भावस्था के अंतिम चरण में गर्भपात, बाँझपन, हीट में देरी, लेक्टेशन में बाधा आदि से बछियों की हानि और दूध उत्पादन में कमी होती है। 4 से 8 माह की गौ-भैंस वंशीय बछियों का जीवनकाल में एक बार टीकाकरण कर उन्हें ब्रुसिलोसिस रोग से बचाया जा सकता है। यह रोग पशुओं से मनुष्यों में भी फैल जाता है। इस रोग के प्रभाव से पुरूष एवं स्त्रियों में प्रजनन संबंधी समस्या हो सकती है। इस रोग को किसी उपचार के अभाव में टीकाकरण द्वारा ही रोका जा सकता है।

इछावर में देवीलोक महोत्सव के संबंध में बैठक आयोजित

इछावर 23 मई, 2023
एमपी मीडिया पॉइंट

देवीधाम सलकनपुर में 29 मई से 31 मई तक तीन दिवसीय देवीलोक महोत्सव मनाया जाएगा। इस दौरान सलकनपुर में अनेक सांस्कृतिक एवं धार्मिक कार्यक्रम तथा विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। इस महोत्सव में महाकाल लोक की तर्ज पर बनने वाले देवी लोक की आधारशिला भी रखी जाएगी। देवीलोक महोत्सव में अधिक से अधिक नागरिक शामिल हो सके, इसके लिए इछावर विकासखण्ड में बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला पंचायत सीईओ आशीष तिवारी ने सभी ग्राम पंचायत से नागरिकों को देवीलोक महोत्सव मे शामिल करने के लिए आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने के अधिकारियों को निर्देश दिए। बैठक में एसडीएम विष्णु यादव, जनपद सीईओ सुश्री शिवानी मिश्रा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

error: Content is protected !!
Close