आस्थाधर्म

आचार्य गच्छाधिपती अहिंसा का संदेश लेकर पहुंचे पाकिस्तान

धर्म

आचार्य गच्छाधिपती अहिंसा का संदेश लेकर पहुंचे पाकिस्तान

दिनांक 21 मई 2023 दिन रविवार जैन आचार्य श्रीमद विजय धर्म धुरंधर सुरेश्वर जी का पाकिस्तान में हुआ प्रवेश।
आचार्य विजय वल्लभ सुरिश्वर के समुदाय के पटघर श्रुतभास्कर गच्छाधिपती आचार्य भगवंत श्री धर्म धुरंधर सुरिश्वर मा. सहेब और ऋषभ विजय जी आदि ठाणा ने 21 मई रविवार को अटारी बॉर्डर से वाघा बॉर्डर पार कर पाकिस्तान में प्रवेश किया।

गुंजरावाला जाएंगे आचार्य श्री
—————————–
जयंत शाह
श्री धर्म धुरंधर जी महाराज आचार्य श्री गुरुदेव आत्माराम जी महाराज साहेब की समाधि स्थल गुंजरावाला जाएंगे। इसके लिए भारत सरकार एवं पाकिस्तान सरकार ने विशेष अनुमति (वीजा) दिया है।

22 तारीख़ को लाहौर यूनिवर्सिटी में रुकेंगे
———————–
प्राप्त जानकारी के अनुसार 22 तारीख को लाहौर यूनिवर्सिटी में रुकेंगे ।

कई प्राचीन जैन तीर्थों का दर्शन एवं सर्वे करेंगे
—————————–
आचार्य श्री पाकिस्तान में कई प्राचीन जैन तीर्थों के दर्शन एवं सर्वे कर जैन समाज के लोगों से संपर्क कर तीर्थों का जीर्णोधार करा कर तीर्थ यात्रियों का आवागमन चालू करवाने का प्रयास करेंगे।
अगर पाकिस्तान में जैन संतों के जाने की बात करें तो वर्षों बाद ऐसा अवसर आया है जब कोई जैन संत अहिंसा का संदेश लेकर पाकिस्तान गए हैं। संतो को जाने के लिए रुकने के लिए , भारत एवं पाकिस्तान सरकार ने विशेष अनुमति प्रदान कर एक नया अध्याय लिख दिया है।
आचार्य धर्म धुरंधर सुरिश्वर जी कई खंडहर हुए मंदिरों की जानकारी जुटाकर उन्हें नया बनाने का प्रयास भी करेंगे।

–जयंत शाह

(जुड़े रहिए एमपी मीडिया पॉइंट से)

Related Articles

error: Content is protected !!
Close