UNCATEGORIZED

निंदनीय है भाजपा सरकार की बेटी हटाओ योजना — डॉ. बलवीर तोमर

वक्तव्य/रोष

निंदनीय है भाजपा सरकार की बेटी हटाओ योजना — डॉ. बलवीर तोमर

सीहोर , एमपी मीडिया पॉइंट 

सीहोर जिले जिले की इछावर तहसील के छोटे से ग्राम भोजनगर से निकलकर |
सभी प्रकार की प्रतिकूल परिस्थितियों से संघर्ष करते हुए एवरेस्ट की सबसे ऊंची चोटी पर पहुंचकर हिंदुस्तान का परचम लहराने वाली मध्य प्रदेश की पहली महिला एवं टेक्निकल स्कूबा डाईविंग से समुद्र की गहराई मे 45 मीटर तक पंहुच कर रिकॉर्ड बनाने वाली सुश्री मेघा परमार ने जैसे ही कांग्रेस पार्टी की विचारधारा से प्रभावित होकर समर्थन देते हुए कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करें वैसे ही आनन-फानन में मध्य प्रदेश सरकार द्वारा उन्हें बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के ब्रांड एंबेसडर से हटा दिया गया | बदले की भावना इतनी अधिक हो गई कि मेघा परमार सांची दुग्ध संघ के प्रचार प्रसार के लिए ब्रांड एंबेसडर के रूप अनुबंधित थी उसका अनुबंध भी रद्द कर दिया गया ।मध्य प्रदेश सरकार की उक्त कार्रवाई की निंदा करते हुए जिला कांग्रेस अध्यक्ष डॉ बलबीर तोमर ने कहा कि सरकार का प्रदेश की बेटियों के प्रति यह कैसा व्यवहार है ?
जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से सरकार द्वारा बदले की भावना से की गई कार्रवाई की कड़ी निंदा की जाती है।
जिला कांग्रेस कमेटी के संगठन मंत्री गणेश तिवारी एवं इछावर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बलवान ठाकुर ने भी मध्य प्रदेश सरकार की बदले की भावना से की गई कार्रवाई की कड़ी निंदा की है।

Related Articles

error: Content is protected !!
Close