UNCATEGORIZED
इछावर के दुदलई पंचायत भवन प्रांगण मे पेड़ों का कत्ल-ए-आम, दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग.
प्रांगण की रौनक के साथ पंचायत वालों ने कर डाला खिलवाड़

दुदलई पंचायत भवन प्रांगण मे पेड़ों का कत्ल-ए-आम,
दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग,
पंचायत प्रागंण के करीब 20-25
पेड़ों पर बेरहमी से चलवाई कुल्हाड़ी,
ग्रामीणों में आक्रोश
इछावर, एमपी मीडिया पॉइंट
सरकार एक तरफ तो जोरशोर से पौध रोपण को लेकर जन जाग्रति अभियान चलाए हुए है। पौधरोपण अभियान मे करोड़ों रुपये खर्च कर चुकी सरकार के नुमाइंदों द्वारा ही आगे रहकर वृक्षों को जमीदज़ किया जा रहा है।
ताजा मामला ब्लाक की ग्राम पंचायत दुदलई का है जहां भवन प्रांगण की खूबसूरत हरियाली को पंचायत वालों ने ही लील लिया
ग्रामीणों मुकेश पिता बाबूलाल , गुड्डू पिता रंजीत सिंह, जवाहर लाल आदि अनेक ग्रामीणों का कहना है कि न जाने किस बहाने से पंचायत वालों ने वहां करीब दो दर्जन पेड़ कटवा कर प्रांगण की खूबसूरती को नष्ट कर डाला।
बताया जाता कि करीब 10-12 वर्ष पहले तत्कालीन पंचायतकर्मियों,जनप्रतिनिधियों द्वारा उत्साह के साथ पौधे रोपे गए थे जिन्हें गर्मी में दूर-दूर से पानी लाकर बमुश्किल से उछेरा (पाला) गया था। ग्रामीणों का कहना है कि पेड़ों के कत्ल-ए-आम में लिप्त लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।