UNCATEGORIZED

सवंर गई मासूम जिंदगी… ऑपरेशन के बाद नन्हें कृष्णा को मिली नई मुस्कान

अच्छी खबर

सवंर गई मासूम जिंदगी…
ऑपरेशन के बाद नन्हें कृष्णा को मिली नई मुस्कान

सीहोर,13 मई, 2023
एमपी मीडिया पॉइंट

सीहोर नगर के गल्ला मंडी स्थित फ्री गंज निवासी श्री वरूण गौर एवं श्रीमती सावित्री गौर की खुशी उस समय देखते ही बनती थी जब उनके बच्चे को नई मुस्कान मिली। नन्हें कृष्णा गौर के दिल में छेद होने के कारण राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम तथा बाल हृदय योजना के तहत ऑपरेशन कराया गया।

नन्हें कृष्णा को निमोनिया के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उपचार व जांच के दौरान पता चला कि बच्चे के दिल में छेद है। अस्पताल प्रबंधन द्वारा बताया गया कि कृष्णा का ऑपरेशन उच्च स्तरीय चिकित्सा संस्थान में जल्द से जल्द करवाना होगा। अस्पताल में कृष्णा के परिजनों को राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम तथा बाल हृदय योजना के बारे में बताया गया तथा जिला चिकित्सालय में संचालित जिला शीघ्र हस्तक्षेप केन्द्र में संपर्क करने की सलाह दी गई। बच्चे की गंभीरता को देखते हुए शीघ्र आवश्यक प्रक्रिया पूर्ण कर अस्पताल द्वारा बच्चे को कार्यक्रम के अनुसार ए‍क लाख 70 हजार रूपए की राशि स्वीकृत कर प्रदाय की गई एवं कृष्णा का ऑपरेशन सफलापूर्वक कराया गया। अब कृष्णा पूरी तरह स्वस्थ्य है एवं उसका बजन भी बढ गया है। इसके साथ ही संबंधित क्षेत्र की आरबीएसके टीम एवं जिला शीघ्र हस्तक्षेप केन्द्र द्वारा कृष्णा का निरंतर फॉलोअप भी किया गया।

Related Articles

error: Content is protected !!
Close