मध्यप्रदेशसीहोर

भाजपा महिला मोर्चा की नेत्री पर मामला दर्ज कर जांच शुरू भाजपा महिला मोर्चा की नगर महामंत्री ने इछावर विधायक से फोन पर की अभद्रता

शिवराज राजपूत
सीहोर,एमपी मीडिया पॉइंट

भाजपा महिला मोर्चा शुजालपुर की नगर महामंत्री,भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट की पदाधिकारी रश्मि अवस्थी ने मंगलवार को फोन पर इछावर के विधायक करण सिंह वर्मा से अभद्रता की है। विधायक की शिकायत पर इछावर थाना पुलिस ने भाजपा महिला मोर्चा की नेत्री रश्मि अवस्थी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
महिला नेत्री को नोटिस देकर इछावर तलब किया गया है। जानकारी के अनुसार आमाझिर में पीडब्ल्यूडी द्वारा एक सड़क का निर्माण किया जा रहा है। सड़क निर्माण कार्य में भ्रष्टाचार होने की शिकायत दर्ज कराते हुए मंगलवार दोपहर रश्मि अवस्थी ने इछावर विधायक करण सिंह वर्मा को फोन किया। इछावर विधायक की तरफ से पुलिस को की गई शिकायत में बताया गया है कि आरोपी महिला ने विधायक करण सिंह वर्मा से सख्त लहजे में कहा कि सड़क निर्माण कार्य में भ्रष्टाचार हो रहा है और तुम क्या कर रहे हैं। विधायक के साथ फोन पर अभद्रता को लेकर इछावर पुलिस ने धारा 507 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की। बताया जा रहा है कि विधायक की शिकायत करने के बाद पुलिस की टीम शुजालपुर पहुंची और महिला को नोटिस देकर तलब किया। हालांकि अब मामले को रफादफा कराने के लिए आरोपी महिला ने विधायक करण सिंह वर्मा से मांफी भी मांग ली है, लेकिन अभी इस मामले में पुलिस कुछ भी कहने से बच रही है।

Related Articles

error: Content is protected !!
Close