
पति की हत्या कर रातभर उसके साथ सोती रही पत्नी
रायबरेली (उत्तरप्रदेश)
सनसनीखेज खबर यह कि पति की हत्या कर पत्नी रातभर उसके साथ सोती रही। पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है।
आरोप है कि पत्नी ने पति की फोल्डिंग की पट्टी से पीट-पीटकर हत्या कर दी थी. हत्या के बाद आरोपी पत्नी रातभर बेखौफ अपने मृत पति के साइड में सोई. सुबह उठने के बाद जब बच्चे अपने पापा को जगाने गए तो पत्नी ने मना कर दिया और कहा पापा को जगाना नहीं. जिसके बाद महिला अपना ब्यूटी पार्लर में काम करने के लिए चली गई.
महिला ने दिनभर ब्यूटी पार्लर पर काम किया. जब शाम को लौटी तो बच्चों के लिए खाना बनाया. उन्हे खाना खिलाया और फिर उन्हें सुलाकर खुद जागती रही. आधी रात में जब बच्चे सो गए और मोहल्ले में सन्नाटा हुआ तो उसने पति के मृत शरीर को अकेले ही खींचा और गेट पर फेंक कर सो गई. सुबह खुद ही हल्ला मचाया कि रात में शराब पीकर आए और गिर कर मर गए.
जांच में खुला हत्या के राज से पर्दा
शुरुआत में पुलिस ने भी इस बात को मान लिया था कि शराब ज़्यादा पीने से ही शख्स की मौत हुई है, लेकिन बाद में जब जांच हुई और पता चला कि हत्या का कारण शराब नहीं बल्कि गला दबाना था तो पुलिस भी हैरान रह गई. पुलिस ने अपनी जांच आगे बढ़ाई और शक के दायरे में पत्नी से पूछताछ की. ये पूरा मामला बछरावां थाना इलाके के सहगों पश्चिम गांव का है. यहां का रहने वाला अतुल शराब पीने का आदी था. पत्नी अन्नू ब्यूटी पार्लर चलाकर बच्चों का पालन पोषण करती थी.
शराब पीकर करता था पत्नी के साथ मारपीट
अतुल खुद भी कुछ कमाता नहीं था और अन्नू के पैसे भी शराब में उड़ाकर उसकी पिटाई भी करता था. इसी से तंग आकर अन्नू ने पति की हत्या करने का फैसला लिया और मौके की तलाश में जुट गई. 15 दिसम्बर को अतुल देर रात शराब पीकर आया और अन्नू को पीटने लगा. अन्नू ने मौका पाकर फोल्डिंग की पटिया से उसके सिर पर वार किया. जब वह बेहोश हो गया तो उसका गला दबाकर उसकी हत्या कर दी.