UNCATEGORIZED

कलेक्टर ने बुधनी में चल रहे निर्माण एवं विकास कार्यो का किया निरीक्षण,समय सीमा में पूर्ण करने के दिए निर्देश

सीहोर,एमपी मीडिया पॉइंट

 सीहोर कलेक्टर प्रवीणसिंह ने बुधनी विकासखण्ड के अनेक ग्रामीण क्षेत्रों एवं नगरीय निकायों में चल रहे निर्माण कार्यों एवं आगामी दिनों में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रस्तावित कार्यक्रमों के लिए कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने निर्माण कार्यों की गुणवत्ता को देखा और सभी निर्माण कार्यों को समय सीमा में पूर्ण कराने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।

 कलेक्टर ने बुधनी में निर्माणाधीन दो स्वागत द्वारो, बस स्टेण्ड के समीप किए जा रहे निर्माण कार्य, सीवरेज परियोजना के तहत एसटीपी कार्यो सहित अन्य निर्माण एवं विकास कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने सभी निर्माण कार्यो गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूर्ण कराना सुनिश्चित करने के अधिकारियों को निर्देश दिए। तत्पश्चात उन्होंने डोबी तथा सेमरी में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के प्रस्तावित कार्यक्रम को दृष्टिगत रखते हुए कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं समय पूर्व सुनिश्चित करने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर पार्किंग, आगमन, प्रस्थान, पेजयल, विद्युत आपूर्ति सहित सभी आवश्यक व्यवस्थाएं बेहतर हो, इसके लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। इसके पहले कलेक्टर ने रेहटी में भी कार्यक्रम स्थल का जायजा लेकर व्यवस्थाओं को देखा और आवश्यक दिशा-निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। इस दौरान एसडीएम  राधेश्याम बघेल, जनपद सीईओ  देवेश सराठे, नायब तहसीलदार डॉ. अम्बर पंथी, रेहटी नायब तहसीलदार  जयपाल सिंह उइके, बुधनी सीएमओ  सतीश मालवीय सहित अनेक अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

error: Content is protected !!
Close