UNCATEGORIZED
सलकनपुर मंदिर में चोरीः श्रद्धालुओं के दान से भरी बोरियां ले उड़े चोर,लाखों रुपयों से भरी थी बोरियां

सलकनपुर मंदिर में चोरीः श्रद्धालुओं के दान से भरी बोरियां ले उड़े चोर,लाखों रुपयों से भरी थी बोरियां
सीसीटीवी में कैद हुए दो नकाबपोश चोर…
पुलिस जांच में जुटी…
करीब 7 लाख रुपए से अधिक नकदी चोरी का अनुमान…
सीहोर,एमपी मीडिया पॉइंट
MP के प्रसिद्ध देवी मंदिर में चोरी की घटना हुई है। चोर देवी के चढ़ावे में आए लाखों रुपए से भरी बोरियां ले गए हैं। चोरी की घटना के बाद हड़कंप मच गया है। पुलिस मौके का अवलोकन कर रही है। सीसीटीवी कैमरे में दो नकाबपोश व्यक्ति ट्रेस हुए हैं। सीहोर जिले के एसपी भी मंदिर पहुंच रहे हैं।
जिसे बिजासन देवी धाम के नाम से जानते हैं। यहां सोमवार और मंगलवार की दरमियानी रात चोरों ने मंदिर परिसर स्थित स्ट्रांग रूम में रखी गई नोटों से भरी पांच बोरियां उठा लीं। एक अनुमान है कि चोर जो बोरियां ले गए हैं। उसमें करीब पांच लाख रुपए से अधिक की राशि थी। मंदिर समिति के महेश उपाध्याय के मुताबिक करीब पांच बोरियों में से दो बोरियां रोप-वे के करीब पहाड़ के नीचे छोड़ गए। जबकि जो बोरियां ले गए हैं। उसमें करीब पांच लाख से अधिक रुपए होने का अनुमान है। देर रात के सीसीटीवी फुटेज देखने पर दो नकाबपोश चोर स्ट्रांग रूम की तरफ नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि चोरों ने मंदिर से नोटों से भरी पांच बोरी चोरी कर ली है। हालांकि नोटों से भरी दो बोरियां रोप-वे के पास पहाड़ी से नीचे भी पड़ी मिली हैं। फिलहाल सूचना मिलने पर एसपी,समेत प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंच गया हैं। जांच की जा रही है। बताया जाता है कि माता को चढ़ावे के लिए जो भी राशि आती है। उसे कुछ समय में दान पेटी में से निकालकर बोरियों में भरकर स्ट्रांग रूम में रख दिया जाता है। चोरों ने स्ट्रांग रूम का ताला तोड़कर दान से भरी बोरियों पर हाथ साफ कर दिया। गौरतलब है कि यहां हमेशा भक्तों की भीड़ रहती है, इसलिए चोरों की नजर यहां आने वाले श्रद्धालुओं पर भी रहती है।