मध्यप्रदेश

आज मिलेगी मध्यप्रदेश को सड़कों की सौगात

केंद्रीय मंत्री गडकरी करेंगे उद्घाटन

भोपाल: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी मध्यप्रदेश को सोमवार को बड़ी सौगात देने वाले हैं। गडकरी 5315 करोड़ रुपये लागत की 543 किलोमीटर लंबी 13 सड़क परियोजना का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे, इस दौरान मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी मौजूद रहेंगे।
केंद्रीय मंत्री गडकरी और मुख्यमंत्री शिवराज चौहान 1261 करोड़ रुपये की 329 किलोमीटर की पांच सड़क परियोजनाओं का पुलिस ग्राउंड मंडला में शिलान्यास करेंगे। वहीं जबलपुर के वेटरनरी कॉलेज मैदान में 4054 करोड़ रुपये की लागत से 214 किलोमीटर लंबी आठ सड़क परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे।

सीएम शिवराज चौहान ने कहा है कि राज्य में विभिन्न सड़क निर्माण परियोजनाओं को तेजी से पूरा कियाजा रहा है। विभिन्न योजनाओं के तहत राज्य सरकार और केंद्र सरकार द्वारा विभिन्न मार्गों को मंजूरी दी गई है। कई प्रोजेक्ट पूरे हो चुके हैं। इससे राज्य का पर्यटन महत्व भी बढ़ रहा है।

राज्य के अभयारण्यों और राष्ट्रीय उद्यानों के अलावा, देश-विदेश के पर्यटक ऐतिहासिक और आध्यात्मिक विरासत जानने के लिए पहुंच रहे हैं। यह सड़क क्रांति मध्यप्रदेश के महत्व और गौरव को बढ़ाएगी। इसी क्रम में सोमवार को 13 लंबी सड़क परियोजनाओं का उद्घाटन होगा।

सीएम शिवराज चौहान ने कहा है कि सड़कों के निर्माण से न केवल पर्यटकों को बल्कि स्थानीय ग्रामीण और शहरी आबादी को भी बेहतर सड़कों से लाभ हो रहा है। आर्थिक गतिविधियों को भी बढ़ावा मिल रहा है। केंद्रीय मंत्री गडकरी द्वारा किए जा रहे उद्घाटन कार्यक्रमों से मध्य प्रदेश का बड़ा हिस्सा लाभान्वित होगा।

Related Articles

error: Content is protected !!
Close