
यूपी में बारिश का कहर,
दीवार गिरने से 9 व्यक्तियों की मौत,
फिलहाल बारिश रुकने की संभावना नहीं,
लखनऊ में स्कूलों की छुट्टी
लखनऊ 16सितंबर, 2022
एमपी मीडिया पॉइंट
उत्तरप्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश जारी है। राजधानी लखनऊ में भारी बारिश के चलते शुक्रवार को भीषण हादसा हो गया. यहां कैंट थानाक्षेत्र में दिलकुशा गार्डन के पास दीवार गिरने से 9 लोगों की मौत हो गई. एक व्यक्ति घायल है।। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस दुर्घटना पर संज्ञान लेते हुए वरिष्ठ अधिकारियों को घटनास्थल पर तत्काल पहुंचने के निर्देश दिए हैं।
लखनऊ कैंट के अंतर्गत दिलकुशा में ये हादसा हुआ. यहां दीवार गिरने से 9 लोगो की मौत हो गई, जिनमें 3 पुरूष, 3 महिलाएं और 3 बच्चे शामिल हैं. एक व्यक्ति घायल है. बताया जा रहा है कि ये लोग दीवार के पास सो रहे थे. अचानक दीवार गिरने से चपेट में आ गए. पुलिस-प्रशासन मौके पर बचाव कार्य मे जुटी है.
4 लाख की आर्थिक मदद
सीएम योगी ने लखनऊ में दीवार गिरने की घटना पर संज्ञान लिया है. सीएम योगी ने मृतकों के परिजनों को 4 लाख रुपए की आर्थिक मदद देने का ऐलान किया है. इसके अलावा डीएम और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को घटनास्थल पर तत्काल पहुंचने के निर्देश दिए. उन्होंने सभी घायलों के इलाज के लिए उचित व्यवस्था कराने के निर्देश दिए हैं.
लखनऊ में स्कूलों की छुट्टी
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत पूर्वांचल और बुंदेलखंड इलाके में भारी बारिश से हाहाकार मचा है. हालात को देखते हुए कई जगहों पर स्कूल और दफ्तरों की छुट्टी कर दी गई है. लखनऊ के डीएम सूर्य पाल गंगवार ने स्थिति को देखते हुए सभी सरकारी, गैर सरकारी, प्राइवेट स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है.
फिलहाल भारी बारिश रुकने की संभावना नहीं
उत्तर प्रदेश में अगले तीन दिन तक बारिश के साथ आंधी तूफान की भी संभावना है. मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ ने अलर्ट जारी किया है. बंगाल की खाड़ी से आने वाले कम दबाव का क्षेत्र बुंदेलखंड के रास्ते यूपी में प्रवेश कर रहा है. इससे प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश होगी.
मौसम विभाग के अनुसार, 35 जिलों में बांदा, चित्रकुट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत कबीर नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, कनौज, कानपुर शहर, कानपुर देहात, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर मैनपुरी, इटावा, झांसी, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा और ललीतपुर में तेज बारिश के आसार हैं.