
मीडिया की सकारात्मकता समाज के बदलाव में क्रांति का स्रोत- राजेश शर्मा
इछावर, एमपी मीडिया पॉइंट
मीडिया यदि सिक्का है तो उसके दो पहलू हैं, क्रांति और शांति और इन दोनों के लिए आवश्यक यह कि मीडिया अपनी सकारात्मक भूमिका में आये। उक्त बात सीनियर जर्नलिस्ट राजेश शर्मा ने कही। वह प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय इछावर सेवा केंद्र में संस्थान की प्रथम मुख्य प्रसाशिका, यज्ञ माता मातेश्वरी जगदंबा सरस्वती के 57 वें पुण्य स्मृति दिवस के अवसर पर आयोजित श्रद्धा कार्यक्रम में बोल रहे थे।
कार्यक्रम के अंतर्गत अन्य पत्रकारों ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किए जिसमे वरिष्ठ पत्रकार ,एमपी मीडिया पॉइंट के प्रधान संपादक राजेश शर्मा सहित मधुबन न्यूज के पत्रकार बीके अंतिम,बीके जितेंद्र, और बीके भूपेंद्र शामिल रहे एवं संस्थान से जुड़े भाई-बहन और अन्य व्यक्तियों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि राजेश शर्मा ने कहा कि बहुत ही गौरव की बात है कि संस्थान ने मीडिया प्रभाग के लिए भी आज यह कार्यक्रम आयोजित किया, जिसमें सकारात्मक पत्रकारिता विषय पर चर्चा की गई।
वर्तमान परिप्रेक्ष्य में मिडिया के अंदर सकारात्मकता की बेहद जरूरत है। हम लोगों तक न्यूज तो भेजते ही हैं,पर उस कंटेंट का असर लोगों पर कितना सकारात्मक पड़ता है इस विषय पर भी विचार करने की जरूरत है।
इछावर सेवा केंद्र प्रभारी एवं मधुबन न्यूज रिपोर्टर बीके अंतिम ने कहा कि मिडिया में सकारात्मकता ला कर हम एक श्रेष्ठ समाज की रचना कर सकते हैं साथ ही भावी पीढ़ी को संस्कारवान बना सकते है।
आयोजित कार्यक्रम के दौरान मातेश्वरी जगदंबा सरस्वती की शिक्षाओं को भी जीवन में धारण करने का संकल्प कराया गया। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी व्यक्तियों ने मातेश्वरी जी को श्रद्धा सुमन अर्पित किए और ब्रह्मभोजन स्वीकार किया।