मध्यप्रदेश
राशन की दुकान पर हुआ विवाद

शिवराजसिंह राजपूत
इछावर,एमपी मीडिया पॉइंट
सीहोर जिले के इछावर थाना क्षेत्र के उमरखाल में राशन दुकान पर विवाद हो गया।विवाद इतना बड़ा की आरोपियाें ने राशन लेने पहुंचे बाप बेटे के साथ गाली-गलौज,मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने मामले में सात नामजद लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार फरियादी संतोष मालवीय ने रिपोर्ट दर्ज कराई हैकि वह मंगलवार दोपहर तीन बजे गांव की सोसायटी (राशन दुकान) पर राशन लेने गया था। यहां देवबाई ने बोला की 181 पर कॉल कर शिकायत क्यों करते हो। फरियादी ने कहा कि राशन नहीं मिलेगा तो शिकायत नहीं करेंगे तो क्या करेंगे। बस इसी को लेकर काहासुनी से होकर विवाद हो गया। विवाद में संतोष के साथ लोहे की राड़ से मारपीट की गई, बीच बचाव करने उसके पिता जीवनसिंह आए तो आरोपियों ने उनके साथ भी मारपीट की। पुलिस ने संतोष की रिपोर्ट पर आरोपी देवबाई,चेतनदास मनोहर, सतीष रानी ऋतु अंकित के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।