UNCATEGORIZED

23 मई को मुख्यमंत्री शिवराज सलकनपुर में

विभिन्‍न कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत

सलकनपुर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह

सलकनपुर में 44 करोड़ के निर्माण एवं विकास कार्यों का करेंगे भूमिपूजन,

बुधनी विधानसभा के 3700 हितग्राहियों को वितरित किए जाएंगे प्रधानमंत्री आवास स्वीकृति पत्र..

सीहोर,22 मई,2022
एमपी मीडिया पॉइंट

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 23 मई को शाम 05 बजे सलकनपुर पहुचेंगे। सलकनपुर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री चौहान पर्यटन निगम के 43 करोड़ 69 लाख 72 हजार रूपए के अनेक निर्माण एवं विकास कार्यो का भूमिपूजन करेंगे। साथ ही बुधनी विधानसभा क्षेत्र के 3700 हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास के स्वीकृति पत्र प्रदान करेंगे। मुख्यमंत्री चौहान सलकनपुर में ही कोरकु समाज की धर्मशाला का भी भूमिपूजन करेंगे। सलकनपुर में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर ली गई है। इस अवसर पर पर भंडारे की व्यवस्था भी की गई है।

कलेक्टर चन्द्र मोहन ठाकुर एवं एसपी मयंक अवस्थी ने सलकनपुर में समीक्षा बैठक आयोजित कर कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए विभिन्न विभागों द्वारा की गई गतिविधियों की समीक्षा की। उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर हितग्राहियों एवं दर्शकों के बैठने की व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था, पार्किंग, आवागमन आदि की व्यवस्थाओं की समीक्षा भी की। बैठक में अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी कार्यक्रम के बेहतर और सफल आयोजन के लिए महत्वपूर्ण सुझाव दिए।

Related Articles

error: Content is protected !!
Close