Blog

मुख्यमंत्री आज सातदेव में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे

मुख्यमंत्री सातदेव में 19 करोड़ रूपए से अधिक के विकास कार्यों का करेंगे भूमि पूजन

मुख्यमंत्री आज सातदेव में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे

सीहोर,एमपी मीडिया पॉइंट 

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आज भैरून्दा जनपद के ग्राम सातदेव में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होना प्रस्तावित है। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री  19 करोड़ 65 लाख रूपए के विभिन्न निर्माण एवं विकास कार्यों का भूमि पूजन करेंगे। मुख्यमंत्री ग्राम सातदेव में शिव 8 करोड़ 75 लाख रूपए की लागत से शिव मंदिर में मंदिर परिसर के विकास, पार्किंग सुविधा, वाउंड्रीवाल एवं जन सुविधाओ का विकास कार्य, 65 लाख रूपए की लागत से श्रीराम जानकी मंदिर जैत के समीप सामुदायिक जनसुविधा का कार्य, 50 लाख रूपए की लागत से मंडी मंदिर के समीप सामुदायिक जनसुविधा का कार्य, 50 लाख रूपए की लागत से ग्राम डिमावर मंदिर के समीप सामुदायिक जनसुविधा का कार्य, एक करोड़ रूपए की लागत से ग्राम छीपानेर मंदिर के समीप सामुदायिक जनसुविधा के कार्य, 50 लाख रूपए की लागत से ग्राम सीलकंठ मंदिर के समीप सामुदायिक जनसुविधा के कार्य का भूमि पूजन करेंगे।

इसी प्रकार 50 लाख रूपए की लागत से ग्राम रमगढ़ा मंदिर के समीप सामुदायिक जनसुविधा का कार्य, 50 लाख रूपए की लागत से ग्राम गुलरपुरा मंदिर के समीप सामुदायिक जनसुविधा का कार्य, 50 लाख रूपए की लागत से ग्राम बोरखेडा कलां मंदिर के समीप सामुदायिक जनसुविधा का कार्य, 50 लाख रूपए की लागत से ग्राम ऑवलीघाट शिव मंदिर के समीप सामुदायिक जनसुविधा का कार्य, एक करोड़ की लागत से ग्राम ब्रान्दाभान शिव मंदिर के समीप सामुदायिक जनसुविधा का कार्य, एक करोड़ की लागत से शाहगंज प्राचीन शंकर मंदिर के समीप सामुदायिक जनसुविधा का कार्य, 50 लाख रूपए की लागत से ग्राम हिरानी घाट के समीप सामुदायिक जनसुविधा का कार्य, 50 लाख रूपए की लागत से ग्राम रानगर घाट के समीप सामुदायिक जनसुविधा के कार्य तथा एक करोड़ 49 लाख 99 हजार रूपए की लागत से सीहोर स्थित सारू- मारू की गुफाओं एवं प्राचीन स्तूपां के परिसर का सौंदर्यीकरण एवं विकास कार्य, एक करोड़ की लागत से ग्राम गोपालपुर में बेजारी बालाजी मंदिर के समीप सामुदायिक एवं जनसुविधाओं का निर्माण कार्य तथा 25 लाख 31 हजार रुपए की लागत से नगर परिषद बुदनी में वार्ड क्रमांक 13,14 में खेड़ापति हनुमान मंदिर के पास विकास कार्य का भूमि पूजन करेंगे।

Related Articles

Back to top button