UNCATEGORIZED
अहमदाबाद से भोपाल जा रही यात्री बस रूपेटा जोड़ पर हुई अनबैलेंस

शिवराजसिंह राजपूत
सीहोर,एमपी मीडिया पॉइंट
अहमदाबाद से भोपाल जा रही यात्री बस हाईवे पर आष्टा के रूपेटा जोड़ पर पलटी खा गई। हादसे में चार लाेग घायल हाे गए, जिन्हें तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया। घटना की जानकारी लगते ही देवास सांसद मप्र भाजपा के प्रवक्ता महेन्द्र सिंह सोलंकी सिविल अस्पताल आष्टा पहुंचे। उन्हाेंने घायलों से मिलकर मामले की जानकारी ली। इतना ही नहीं ड्यूटी डॉक्टर,तहसीलदार, एसडीओपी आष्टा से बात कर घायलाें के समुचित इलाज के व्यवस्था का कहा।