UNCATEGORIZED
धूमधाम से मनाया गया भगवान श्री महावीर का जन्म कल्याणक
इछावर में गौशाला में गौमाता की पूजन अर्चन एवं चारा खिलाकर मनाई महावीर जयंती

सीहोर,एमपी मीडिया पॉइंट
आज भगवान महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक के अवसर पर श्वेतांबर जैन समाज द्वारा मंडी स्थित श्री शांतिनाथ जैन मंदिर मै प्रात भगवान के अभिषेक एवं पूजन के पश्चात भगवान की प्रतिमा को पालकी में सजा कर चल समारोह निकाला गया।
श्री शांतिनाथ जैन मंदिर से चल समारोह मंडी के में मुख्य मार्गो से होता हुआ निकला। जिसमें बड़ी संख्या में जैन समाज के लोग एवं अन्य स्थानीय लोग शामिल हुए। चल समारोह का मार्ग मैं जगह जगह स्वागत किया। भगवान के वरगोडे में जहां एक और समाज पुरुष भगवान महावीर स्वामी के जय कारे लगाते हुए चल रहे थे । वहीं दूसरी और महिलायें भगवान की पालकी के सामने डांडिया एवं गरबा करके अपनी खुशियां प्रकट करते हुए चल रही थीं।
चल समारोह मंडी के मुख्य मार्गो से होता हुआ वापस श्री शांतिनाथ जैन मंदिर पहुंचा।जहां पर सभी लोगों ने भगवान महावीर स्वामी के जीवन चरित्र पर अपने विचार व्यक्त करते हुए प्रभु का गुणांनुवाद किया। महावीर स्वामी के गुणानुवाद करने में मुख्य रूप से रवि जैन, कपिल जैन, चेतन जैन, हरसुल गांधी, रूपेश गोलेछा, नीलेश जैन, गौतम शाह, सुमित गोलेछा, रजत शाह, जय नाहटा, सुमित गोलेछा, मीहिका जैन , मीनल गांधी , ममता पिपलिया, नम्रता गांधी इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बाबू भाई शाह उपस्थित थे।विशेष अतिथि के रुप में समाज के वरिष्ठ श्रावक पूरणमल श्री श्रीमाल एवं कांग्रेस नेता तथा समाजसेवी राजीव गुजराती उपस्थित थे।कार्यक्रम की अध्यक्षता समाज के वरिष्ठ श्रावक नवीन भाई जैन ने की। अतिथियों का स्वागत समाज की ओर से दिलीप शाह, टीकम चंद्र जैन, नीलेश जैन, रुपेश गोलेछा, सुरेंद्र गांधी, कपिल बनवट, हरसुल गांधी द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन जयंत शाह द्वारा किया गया।
इछावर में गौशाला में गौमाता की पूजन अर्चन एवं चारा भोजन-प्रसादी कर मनाई महावीर जयंती
जैन धर्म के भगवान महावीर का का पर्व जैन समाज ने अपने अपने घर पर रहकर भक्ति भाव एवं उत्साह के साथ मनाया। वही इछावर जैन समाज द्वारा लसूडिया कांगर स्थित गौशाला में महावीर जयंती के शुभ अवसर पर गौमाता की पूजन, अर्चन एवं लड्डू, हरा चारा एवं भोजन के रुप में सेवन कराकर पुण्यार्जन किया। इस मौके पर अभय मेहता,कैलाश सुराणा, डॉ विमलेश जैन,शरद धाड़ीवाल,विवेक सुराणा,आयुष सुराणा,आदि उपस्थित रहे। तत्पश्चात सामुहिक भोजन-प्रसादी का भी आयोजन किया गया।