UNCATEGORIZED
सिंचाई कर रहे किसान की करंट लगने से मौत

इछावर,एमपी मीडिया पॉइंट
इछावर थाना अंतर्गत ग्राम ढाबला माता निवासी एक किसान की खेतों में सिंचाई के लिए मोटर चलाते समय करंट लगने से मौत हो गई। किसान गुरुवार को इछावर निवासी शिवप्रसाद गुप्ता के खेत पर प्याज की सिंचाई करने घर से गया था। मृतक ओमप्रकाश परमार शिवप्रसाद गुप्ता के यहां पर बाटेदारी करता था। जानकारी के अनुसार जब वह मोटर चलाने लगा तो अचानक उसे करंट लग गया। जिससे वह छटपटाता हुआ जमीन पर गिर गया। जिस से मृतक ओमप्रकाश परमार की मौके पर ही मौत हो गई।जिसका पोस्टमार्टम इछावर में किया जा रहा हैं।