साहित्य का सोपानस्थायी कालम
प्रसंगवश

राजेश शर्मा
यह बहुत कम लोग जानते होंगे कि दुनिया के दो महान क्रांतिकारी भगतसिंह और चंद्रशेखर आजाद की पहली मुलाकात अखबार के दफ्तर मे हुई थी, उस अखवार का नाम था दैनिक प्रताप!!!
कानपुर से प्रकाशित “प्रताप ‘ अखबार के संपादक थे गणेश शंकर विद्यार्थी,
और पत्रकार थे भगतसिंह।
यहीं पर प्रेस-नोट देने पहुंचे थे चंद्रशेखर आजाद,तब विद्यार्थी जी ने दोनों की मुलाकात कराई थी। . . . .”क्या पल था,क्या क्षण था” . . . जो इतिहास के पन्नों मे स्वर्ण अक्षरों से दर्ज हो गया।
आज गणेशशंकर विद्यार्थी जी का बलिदान दिवस है।भगतसिंह की शहादत के दो दिन बाद 25 मार्च 1931को दंगाईयों ने उनकी निर्मम हत्या करदी थी उन्हीं के नाम और विचारों से चल रहे प्रेस-क्लब मध्यप्रदेश की और से भाव-भीनी श्रद्धांजलि।
राजेश शर्मा