साहित्य का सोपान
गौरवान्वित हुआ एमपी मीडिया पॉइंट और सीहोर

साहित्य अर्पण एक पहल”
एमपी मीडिया पॉइंट सीहोर
एमपी मीडिया पॉइंट अपनी धारदार और बेबाक खबरों के लिए जाना जाता है। मीडिया पॉइंट ने सामाजिक और साहित्यिक गतिविधियों को भी समयानुसार प्रकाशित कर उनसे अपना सरोकार निभाया है। एमपी मीडिया पॉइंट के सम्पादक शैलेश तिवारी ने संस्था सहित जिले को गौरवान्वित होने का अवसर प्रदान किया है।
एक साहित्यिक समूह जिसने समाज में हो रहे हर तरह के अच्छे बुरे घटनाक्रम को अपने ही समाज को कविता, कहानी, गद्य, व्यंग, लघुकथा द्वारा पहुंचाने की महती जिम्मेदारी ली है। इस पहल की मुख्य संपादिका दुबई निवासी नेहा शर्मा हैं। जिसमें काव्य समीक्षक के रूप में शारजाह निवासी विनायक गौतम एवं लघु कथा समीक्षक के रूप में चित्रा राणा राघव शामिल हैं जो वर्तमान में यूएसए में निवास करती है।
कवर पेज डिजाइन की जिम्मेदारी पंकज विनायक कनाडा पर है। हमारे लिए अत्यंत प्रसन्नता एवं गर्व का विषय है कि हमारे शहर के प्रबुद्ध पत्रकार, साहित्यकार , कहानीकार एवं समीक्षक पंडित शैलेश तिवारी भारत से प्रतिनिधित्व करते हुए इस प्रतिष्ठित पत्रिका साहित्य अर्पण एक पहल में कहानी समीक्षक के रूप में अपनी महती भूमिका में नजर आ रहे हैं।
शैलेश तिवारी जो कि बहुमुखी प्रतिभा के धनी है इसका लाभ ना केवल इस अभिनव पत्रिका को बल्कि पाठकों को भी प्राप्त होगा।
शैलेश तिवारी जी की विशेषता है आसान और जनमानस की भाषा में कहानी को आम पाठकों के समझ आ जाए ऐसी समीक्षा करना।
सीहोर नगर के साहित्यकार शैलेश तिवारी को एमपी मीडिया पॉइंट की तरफ से हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई।
जयंत शाह , स्थानीय संपादक