Blog

कोतवाली पुलिस द्वारा स्विफ्ट कार चुराने वाले चोर को पकड़ा, कार भी बरामद, मामला मध्यप्रदेश के सीहोर का

क्राइम

कोतवाली पुलिस द्वारा स्विफ्ट कार चुराने वाले चोर को पकड़ा, कार भी बरामद

सीहोर (मध्यप्रदेश):एमपी मीडिया पॉइंट

थाना कोतवाली अन्तर्गत दिनांक 27.1.24 को फरियादी कमलेश निवासी चाणक्यपुरी सीहोर ने रिपोर्ट किया कि रात में किसी अज्ञात चोर द्वारा घर के सामने खडी स्विफ्ट डिजायर कार जिसका नंबर MP09 CW 5104 को गाडी का खिडकी का कांच ईंट से तोडकर चुराकर ले गया है। उक्त सूचना पर थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 48/24 धारा 379 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।

विवेचना के क्रम में दिनांक 14/02/24 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई थी कि उक्त कार रायसेन निवासी कमल धाकड उर्फ यादव द्वारा चोरी गयी थी एवं वह उक्त कार को लेकर शहडोल बेचने जा रहा है।

उक्त सूचना से वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराया गया।

पुलिस अधीक्षक सीहोर मयंक अवस्थी द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर गीतेश गर्ग तथा नगर पुलिस अधीक्षक सीहोर निरंजन सिंह राजपूत के मार्गदर्शन में टीम का गठन किया गया था। उक्त टीम द्वारा तकनिकी मदद के आधार पर लगातार आरोपी कमल धाकड का पीछा किया गया एवं शहडोल बायपास से आरोपी कमल धाकड उर्फ यादव पिता देवीसिंह यादव उम्र 42 साल निवासी ग्राम बनखेडी थाना उदयपुरा रायसेन को पकड़ने में सफलता प्राप्त की, आरोपी कमल धाकड के कब्जे से चोरीशुदा स्विफ्ट कार को बरामद करने में भी पुलिस को सफलता मिली है। आरोपी कमल धाकड के विरुद्ध रायसेन, देवास, सीहोर आदि जिलो में चोरी, धोखाधडी सहित कुल 11 अपराध पंजीबद्ध है।

सराहनीय भूमिका-उक्त कार्यवाही में उनि मनोज मालवीय, प्र आर, विकास शर्मा, आरक्षक लखन धाकड सायबर सेल से आरक्षक सुशील साल्वे का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।

Related Articles

Back to top button