Blog

हनुमान जी को भेंट की हनुमान चालीसा पर आधारित पुस्तक “”हनुमान चालीसा रहस्य”

धार्मिक

हनुमान जी को भेंट की हनुमान चालीसा पर आधारित पुस्तक “”हनुमान चालीसा रहस्य”

सीहोर, एमपी मीडिया पॉइंट
———————————-
आनंद सागर के द्वारा निर्देशित प्रसिद्ध धारावाहिक रामायण में हनुमान जी की भूमिका निभाने वाले
एवं गत विधानसभा चुनाव में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सामने कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में दमदारी से चुनाव लड़ने वाले विक्रम मस्ताल शर्मा का अपने निजी दौरे पर सीहोर आगमन हुआ।
सफल अभिनेता एवं कांग्रेस नेता विक्रम मस्ताल शर्मा निजी तौर से आध्यात्मिक चेतना संपन्न व्यक्तित्व के धनी है।
राष्ट्र संत परम पूज्य स्वामी अभिराम दास जी महाराज को अपना गुरु मानने वाले विक्रम शर्मा ने कांग्रेस कार्यालय में चर्चा करते हुए बताया कि किस तरह से मां नर्मदा के अवैध उत्खनन से अंतरात्मा ने उन्हें मुंबई छोड़कर बुधनी आने के लिए प्रेरित किया।
चर्चा के दौरान जब उन्हें मालूम पड़ा सीहोर नगर में ही सुप्रसिद्ध भागवत कथाकार पंडित शैलेश तिवारी द्वारा हनुमान चालीसा पर आधारित बहु उपयोगी पुस्तक लिखी गई है।
विक्रम मस्ताल शर्मा ने पंडित शैलेश तिवारी से‌ मंडी स्थित उनके निवास पर जाकर सौजन्य मुलाकात की।
इस मौके पर ‌ पंडित शैलेश तिवारी द्वारा ‘” हनुमान चालीसा रहस्य””
पुस्तक विक्रम मस्ताल शर्मा को भेट की । श्री शर्मा द्वारा
लेखक शैलेश तिवारी की लेखन शैली की भूरी भूरी प्रशंसा की।इस अवसर पर जयंत शाह, देवी सिंह थारोल, नारायण सिंह चौधरी,
चंद्र सिंह मीणा, जगदीश राजपूत, मनीष तिवारी, गौरव शाह, राकेश राठौर, महेश तिवारी सहित आत्मीय एवं पारिवारिक जन उपस्थि रहे।

Related Articles

Back to top button