क्राइम रिपोर्ट

कोतवाली पुलिस द्वारा हनुमान मंदिर में चोरी करने वाले आरोपी को पकडा चांदी का सीहोर: मुकुट एवं दानपेटी से चुरायी गयी राशि बरामद,

पर्दाफाश

कोतवाली पुलिस द्वारा हनुमान मंदिर में चोरी करने वाले आरोपी को पकडा

चांदी का मुकुट एवं दानपेटी से चुरायी गयी राशि बराम

सीहोर, एमी मीडिया पॉइंट

कोतवाली अन्तर्गत दिनांक 01.12.23 को फरियादी अरुण पाण्डे निवासी ब्राह्मणपुरा कस्बा सीहोर ने रिपोर्ट किया कि पंचमुखी हनुमान मंदिर की दानपेटी का किसी अज्ञात व्यक्ति ने ताला तोडकर राशि चुराकर ले गया है । उक्त रिपोर्ट पर थाना कोतवाली पर अप. क्र. 866/23 धारा 461 भादवि का दर्ज कर विवेचना में लिया गया था।

इसी प्रकार दिनांक 04/12/2023 को ग्राम बमुलिया सीहोर निवासी हरिओम परमार ने रिपोर्ट किया कि दिनांक 03/12/23 को गांव के हनुमान मंदिर का चांदी का मुकुट वजनी करीब 500 ग्राम दोपहर में कोई अज्ञात व्यक्ति चुराकर ले गया है । उक्त रिपोर्ट पर थाना कोतवाली पर अप. क्र. 867/23 धारा 380 भादवि का दर्ज कर विवेचना में लिया गया था।

मंदिर से चोरी की घटना को देखते हुये पुलिस अधीक्षक सीहोर द्वारा आरोपी अज्ञात आरोपी एवं चोरी की दानपेटी की राशि एवं चांदी के मुकुट की पतारसी हेतु टीम गठित की गई थी उक्त टीमों द्वारा दौराने विवेचना में आरोपी अज्ञात की तलाश पतारशी हेतु लगातार सी.सी.टी.वी. फुटेज देखकर एवं मूखबिर तंत्र ल
सक्रिय किया गया ।

  • इसी क्रम में दिनांक 04.12.23 को मुखबिर द्वारा आरोपी के संबंध में सूचना प्राप्त हुई । अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिहोर श्गतेश गर्ग एवं नगर पुलिस अधीक्षक निरंजन सिंह राजपूत के मार्गदर्शन में पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुये ग्राम बमुलिया नाले के पास, जंगल बेडी से आरोपी गोलू ठाकुर उर्फ असलम शाह पिता सईद शाह उम्र 26 साल निवासी ग्राम सौठिया थाना भैरुन्दा जिला सीहोर को पकडा गया। आरोपी गोलू ने अपना जुर्म स्वीकार किया है, उसने गांजे के नशे की लत को पूरा करने के लिए चोरी करना बताया । आरोपी गोलू ठाकुर के विरुद्ध पूर्व में भी थाना श्यामपुर एवं अन्य थानो में भी चोरी के अपराध पंजीबद्ध है। आरोपी गोलू ठाकुर उर्फ असलम शाह से हनुमान मंदिर बमूलिया से चोरी किये गये चांदी के मुकुट एवं सीहोर कस्बा के हनुमान मंदिर की दानपेटी से चोरी की गयी राशि 1500 रुपये को जप्त किया गया है।

सराहनीय भूमिका
उक्त कार्यवाही में सउनि दिलीप मर्सकोले, प्रआर महेन्द्र मेवाडा, प्र. आर. संतोष वास्तवार, राकेश अहिरवार, राधेश्याम चौहान, आरक्षक चन्द्रकिशोर टिकारे, आर. विष्णु ठाकुर, अशोक सिंग की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

Related Articles

Back to top button