Blog

सीहोर जिले की चारों विधानसभा निर्वाचन प्रक्रिया के लिए 1609 ईव्हीएम

विधानसभा चुनाव

सीहोर जिले की चारों विधानसभा निर्वाचन प्रक्रिया के लिए 1609 ईव्हीएम

सीहोर,27 अक्टूबर,2023
एमपी मीडिया पॉइंट

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मध्यप्रदेश विधानसभा निर्वाचन 2023 की घोषण के साथ ही अरदर्श आचार संहिता प्रभावशील हो गई है। आचार संहिता के लागू होते ही स्वतंत्र व निष्पक्ष निर्वाचन प्रक्रिया संपन्न कराने के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण सिंह द्वारा गत दिवस निर्वाचन प्रक्रिया पूर्ण रूप से स्वतंत्र व निष्पक्ष रूप से सम्पन्न कराने के लिए जिले में 1238 मतदान केन्द्र बनाये गये है। इन मतमदान केन्द्रों के लिए 1609 ई.व्ही.एम, और आवश्यक कण्ट्रोल यूनिट 1486, तथा बेलेट यूनिट की संख्या 1486 है।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण सिंह द्वारा गत दिवस निर्वाचन प्रक्रिया सम्पन्न कराने जिले की 156- बुधनी विधानसभा क्षेत्र में मतदान केन्द्र 363, आवश्यक कण्ट्रोल यूनिट 436, बेलेट यूनिट 436 तथा ई.व्ही.एम 472 होगी। इसी प्रकार 157-आष्टा विधानसभा क्षेत्र में मतदान केन्द्र 335, आवश्यक कण्ट्रोल यूनिट 402, बेलेट यूनिट 402 तथा ई.व्ही.एम 436 होगी। जिले की158- इछावर विधानसभा क्षेत्र में मतदान केन्द्र 275, आवश्यक कण्ट्रोल यूनिट 330, बेलेट यूनिट 330 तथा ई.व्ही.एम 3572 होगी। जिला मुख्यालय 159-सीहोरविधानसभा क्षेत्र में मतदान केन्द्र 265, आवश्यक कण्ट्रोल यूनिट 318, बेलेट यूनिट 318 तथा ई.व्ही.एम 344 होगी।

चुनाव प्रचार वाहन के उपयोग की एसडीएम से लेनी होगी अनुमति

सीहोर,27 अक्टूबर,2023

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही निर्वाचन प्रक्रिया प्रारंभ होगई है इस संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण सिंह द्वारा विधानसभा आम चुनाव 2023 के दौरान शाति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने की दृष्टि से गत दिवस आदेश जारी कर विधानसभा चुनाव 2023 के लिए अभ्यार्थी एवं उनके समर्थकों के चुनाव प्रचार के लिए वाहन के उपयोग की अनुमति संबंधित एसडीएम से लेनी होगी। तथा प्रतिदिन वाहनों के उपयोग की की जानकारी संबंधित अधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी को भेजना सुनिश्चित करेगा।

जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रवीण सिंह ने सभी राजनैतिक दलो, अभ्यार्थियों एवं व्यक्तियों को चुनाव प्रचार प्रसार वाहन के लिए प्राप्त

Related Articles

Back to top button