Blog

भाजपा प्रत्‍याशी करणसिंह के समर्थन में सभा को संबोधित कर CM ने जनता से विजय का मांगा आशीर्वाद…

सीहोर,एमपी मीडिया पॉइंट

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर बीजेपी कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाह रही है। इसी कड़ी में
मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान आज सीहोर जिले के इछावर विकासखंड के दीवड़िया दौरे पर रहे जहां वे भाजपा उम्मीदवार करणसिंह वर्मा के समर्थन में सभा को संबोधित करने पहुंचे.

इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना सदा उन्होंने कांग्रेस के वचन पत्र पर भी सवाल उठाए उन्होंने कहा कि झूठ पत्र कांग्रेस लेकर आई है.उन्होंने कहा कि कमलनाथ की 15 महीने की सरकार ने मेरी सभी योजना बंद कर दी थी. कांग्रेस जनता का भला नहीं कर सकती.मुख्यमंत्री ने सभा को संबोधित करते हुए कहा की लाडली बहनों यदि कमलनाथ की सरकार आ गई तो ना लाडली रहेगी ना बहना रहेगी.

इछावर विधानसभा से प्रत्याशी करण सिंह वर्मा के पक्ष में लोगों से मतदान करने की अपील की मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपना संबोधन में कहा कि मैं पूरे प्रदेश को सरकार की तरह नहीं बल्कि अपने परिवार की तरह चलता हूं इसीलिए तो अभी तक सरकार ने हर वर्ग के हर व्यक्ति की चिंता करते हुए उनके लिए योजनाएं बनाई है और उसे जमीन पर साकार किया है हमने आज व्यक्ति के जन्म लेने से लेकर उसके अंतिम समय तक के लिए साक्षात योजनाएं बनाकर उसका जीवन आसान किया है मुझे पूरे प्रदेश में मेरी बहनो के भाई और भांजे भांजियों के लिए मामा के रूप में जाना जाता है हमने आज समाज के हर वर्ग के लिए कार्य किया है जहां किसानों को सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी,बिजली मिल रही है बीमारू को निशुल्क इलाज मिल रहा है आज हर बच्चा शिक्षित हो रहा है। तुम ही लाडली बहनों को लाड़ली लक्ष्मी योजना में हर माह साढ़े बारह सौ रुपए मिल रहे हैं जो आगे जाकर तीन हजार तक होंगे लाड़ली लक्ष्मी योजना एक योजना नहीं बल्कि महिलाओं के उत्थान और स्वाभिमान से जीने का एक अभियान है। और मेरी बहनों तब तक भाजपा सरकार है तब तक ही यह योजनाएं चलेगी अगर कहीं कांग्रेस आ गई तो इन सारी योजनाओं के बोरिया बिस्तर बांधकर एक बंद कमरे में पटक देंगे और इनका करप्शन राज शुरू हो जाएगा

शिवराज सिंह चौहान ने अपने संबोधन में कांग्रेस को अरे हाथों लिया और कहा कि 18 महीने के लिए कमलनाथ मुख्यमंत्री बने थे जिस पर उनका सिर्फ एक ही रोना था पैसे नहीं है पैसे नहीं है अरे नेता वहां जो समाधान निकाले वहां नहीं की रोए कांग्रेस ने हमारी तीर्थ दर्शन योजना, संबल योजना जैसी महत्वपूर्ण योजनाओं को खजाना खाली होने का हवाला देकर बंद कर दिया जबकि मैं फिर सत्ता में आया तो मैं इन सभी को शुरू करने के साथ ही अन्य भी कई जनहित करी योजनाओं को लागू किया.

Related Articles

Back to top button