क्राइम रिपोर्ट

सीहोर (मध्यप्रदेश): 25 महिलाओं से लोन की किस्‍त के पैसो की धोखाधङी कर 2,56,375 रूपये का गबन करने वाले आरोपी को 24 घंटे के अन्दर किया गया गिरफ्तार

क्राइम

25 महिलाओं से लोन की किस्‍त के पैसो की धोखाधङी कर 2,56,375 रूपये का गबन करने वाले आरोपी को 24 घंटे के अन्दर किया गया गिरफ्तार

सीहोर, एमपी मीडिया पॉइंट

पुलिस अधीक्षक सीहोर मयंक अवस्थी के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर गीतेश गर्ग एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सीहोर सुश्री पूजा शर्मा के मार्गदर्शन मे थाना श्यामपुर पुलिस द्वारा धोखाधङी कर 2,56,375 रूपये (अक्षरी दो लाख छप्पन हजार तीन सौ पिचत्तर रूपये) का गबन करने वाले आरोपी को 24 घंटे के अन्दर गिरफतार करने में सफलता अर्जित की गई ।

पुलिस द्वारा की गई कार्यवाहीः- दिनांक 09.11.2023 को फरियादी संकेत धाकङ पिता चतुरनारायण उम्र 25 साल निवासी छबारा थाना बरेली जिला रायसेन हाल खुशबू कालोनी श्यामपुर स्पंदना स्फूर्ति फायनेंस लिमिटेड शाखा प्रबंधक ने रिपोर्ट किया कि महेन्द्र मेवाङा ने स्पंदना स्फूर्ति फायनेंस लिमिटेड के फायनेंस धारक 25 महिलाओं के लोन की किश्त के कुल 256375 रूपये प्राप्त कर शाखा मे जमा न कर रूपये लेकर फरार हो गया जिस पर आरोपी महेन्द्र मेवाङा पिता प्रेमसिंह मेवाङा निवासी लोरास थाना पार्वती के विरूद्ध अपराध धारा 420,409 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया ।
दौराने विवेचना प्रकरण मे त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी महेन्द्र मेवाङा पिता प्रेमसिंह मेवाङा उम्र 32 साल निवासी लोरासखुर्द थाना पार्वती को 24 घंटे के अन्दर इंदौर से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्‍त की गई ।

आरोपी का नामः- महेन्द्र मेवाङा पिता प्रेमसिंह मेवाङा उम्र 32 साल निवासी लोरासखुर्द थाना पार्वती

सराहनीय भूमिकाः-
सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी श्यामपुर निरीक्षक रामनारायण मालवीय, उनि. अवनीष मौर्य, सउनि. बीरमलाल वर्मा, प्रधान आरक्षक अमित चौहान, आरक्षक अमित नागर की सराहनीय भूमिका रही है ।

Related Articles

Back to top button