Blog

सीहोर: ग्रामीण क्षेत्रों की पेयजल संबंधी शिकायतों के निराकरण तथा सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिए कंट्रोल रूम स्थापित

समस्या समाधान के रास्ते

    1. ग्रामीण क्षेत्रों की पेयजल संबंधी शिकायतों के निराकरण तथा सूचनाओं के आदान-प्रदान के  लिए कंट्रोल रूम स्थापित

सीहोर,23 फरवरी,2024
एमपी मीडिया पॉइंट

आगामी ग्रीष्म काल को दृष्टिगत रखते हुए पेयजल संबंधी शिकायतों के निराकरण तथा सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों के लिए कंट्रोल रूम स्थापित किए गए है । खंड सीहोर के लिए कंट्रोल रूम प्रभारी “फिटर ग्रेड -3 ” मेहबूब खान (मोबाईल नंबर 8305819150) , उपखंड सीहोर के लिए कंट्रोल रूम प्रभारी “हैण्डपम्प तकनीशियन” श्री गणेश सोनी (मोबाईल नम्बर- 9425682161 ) , उपखण्ड भैरूंदा के लिए कंट्रोल रूम प्रभारी “सहायक ग्रेड-03” सचिन ठाकुर (मोबाईल नम्बर-8959607853) , उपखंड आष्टा के लिए कंट्रोल रूम प्रभारी “सहायक ग्रेड -03” एस. से तिवारी (मोबाईल नम्बर 9893544755 ), उपखंड बुधनी के लिए कंट्रोल रूम प्रभारी “स्टोर क्लर्क” राजकुमारी सोलंकी (मोबाईल नंबर 9489803741) को नियुक्त किया गया है ।

Related Articles

Back to top button