Blog

*थाना कोतवाली सीहोर ने 05 साल से 03 प्रकरणों में फरार स्थाई वारंटी को किया गिरफ्तार*

क्राइम

*थाना कोतवाली सीहोर ने 05 साल से 03 प्रकरणों में फरार स्थाई वारंटी को किया गिरफ्तार*

सीहोर, एमपी मीडिया पॉइंट 

आदर्श आचार संहिता के चलते पुलिस अधीक्षक सीहोर मयंक अवस्थी द्वारा फरार व स्थाई वारंटियों की गिरफ्तारी हेतु निर्देश दिए गए है ।
इसी क्रम में कोतवाली थाना प्रभारी द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर गीतेश गर्ग एवं नगर पुलिस अधीक्षक सीहोर निरंजन सिंह राजपूत के मार्ग दर्शन में टीम गठित की थी जो दिनांक 23.03.24 को फरार स्थाई वारंटी संजीत उर्फ संजीव पंवार पिता संतोष पंवार उम्र 25 साल निवासी लुनिया मोहल्ला गंज सीहोर को गिरफ्तार किया। उक्त वारंटी 03 न्यायालयों के 03 प्रकरणों में फरार था, जो अधोलिखित हैं।
01. प्रकरण क्र.375/19 धारा 25 आर्म्स एक्ट
02. प्रकरण आर.सी.टी क्रमांक 680/2020 धारा 294,323,506 भादवि
03. प्रकरण क्रमांक आर.टी.नं. 1033/19 धारा 294,323,324,506,34 भादवि
उक्त वारंटी को माननीय न्यायालय में पेश किया गया।

*सराहनीय भूमिका* –थाना प्रभारी गिरिश दुबे, उनि विक्रम आदर्श, परि. उनि भावना यादव व प्र.आर. 152 दयाराम चौरे, प्र. आर. 184 देवेन्द्र सिंह, प्र.आर.218 विजय बोबडे, आर. 693 महेन्द्र मीणा, आर. 159 सुरेश मालवीय, आर.379 चन्द्रप्रताप सिंह ।

Related Articles

Back to top button