Blog

*घरेलू ग्रे वॉटर का किचन गार्डन के लिए उपयोग कर सड़कों पर बहाव से लगायी गयी रोक।*

ग्रे वॉटर

*घरेलू ग्रे वॉटर का किचन गार्डन के लिए उपयोग कर सड़कों पर बहाव से लगायी गयी रोक।*

एमपी मीडिया पॉइंट इछावर

गांधी फेलो आकाश इंगले द्वारा पब्लिक सिस्टम प्रोजेक्ट के अंतर्गत सिहोर ज़िले के पांघरखाती, बिलकिसगंज ग्राम सहित दो अन्य नजदीकी ग्राम में स्वयं सहायता समूह, जल एवं स्वच्छता समिति, पंचायत प्रशासन तथा ग्रामीणो के साथ मिलकर किचेन गार्डेन का निर्माण कर 40 घरों से निकले वाले ग्रे वॉटर का सदुपयोग किया गया।

प्रतिदिन न्यूनतम 3000 लीटर ग्रे वाटर को प्रबंधित कर एवं 10 जुगाड़ू सोकपिट के मध्यम से भूजल रिचार्ज करने एवं ग्रामीण परिवेश को स्वच्छ रखने की अनोखी पहल की गई।

इस पहल को प्रभावी एवं सफल बनाने हेतु सर्वप्रथम ग्रामीण सर्वेक्षण, घर घर दस्तक, जल एवं स्वच्छता समिति द्वारा घरेलू गंदे जल प्रबंधन हेतु क्षमतावर्धन प्रशिक्षण तथा स्वयं सहायता समूहों के साथ विभिन्न कार्यशालाओं का आयोजन किया गया।

इस पहल का मुख्य उद्देश्य था कि जल जीवन मिशन के  लक्ष्य, दृष्टिकोण और प्रमुख अंगों को गाँव में पेय जल व्यवस्था को बनाए रखने के लिए ग्रामीणो को प्रशिक्षित एवं जागरूक कर घरेलू गंदा जल प्रबंधन, भुजल रिचार्ज और जल स्रोत के स्थायित्व को बढ़ावा देना था।
इस कार्यक्रम को समुदाय, पंचायत, और समिति के सदस्यों का पूरा समर्थन मिला और गाँवो के 40 घरों के प्रांगण हुए कीचड़ मुक्त। इस कार्यक्रम को सीहोर, मध्य प्रदेश के गांधी फेलो आकाश इंगळे जी ने प्रोग्राम लीडर बिकास सिंह, श्री. रूमान खान, PSL- SoCS टिम और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के मार्गदर्शन में किया गया।

Related Articles

Back to top button